City Headlines

Home Crime पूर्व विधायक के 23 वाहन, 39 विला और 100 फ्लैट सहित 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क

पूर्व विधायक के 23 वाहन, 39 विला और 100 फ्लैट सहित 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसएसपी झांसी ने बताया, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के 10 बैंक अकाउंट सहित स्पेस मून सिटी की संपत्ति सीज की गई

by City Headline
Former MLA, Property, Attachment, Vehicle, Villa, Flat, Cease, SSP, Jhansi, Deep Narayan Singh Yadav, Garoutha, Bank Account, Space Moon City

झांसी। पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के विरुद्ध हुई कार्यवाही के तहत आज 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक की कोठी, कई विला, फ्लैट और 23 गाड़ियां जब्त की गई हैं।
पुलिस कप्तान ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर 2022 में जेल में निरुद्ध कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को न्यायालय से पेशी के बाद पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास में साजिश के आरोपित बनाए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव का इतिहास रहा है। इस पर गैंगस्टर की कार्यवाही में प्रथम चरण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। दूसरे चरण में आज पुलिस ने उनका शिवाजी नगर के आरटीओ स्थित आवास को कुर्क कर दिया। साथ ही 10 विभिन्न बैंकों अकाउंट जिसमें 32 लाख की रकम मौजूद है, इसके अलावा 23 गाड़ियां जिसमें कुछ लग्जरी चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी मशीन भी शामिल है। वहीं कुर्की की कार्यवाही में स्पेस मून सिटी में 39 विला और 100 फ्लैट सीज किए गए। एसएसपी ने बताया कि अग्रिम जांच पड़ताल के बाद यह कार्यवाही जारी रहेगी।