हैदराबाद/नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। के कविता को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार करके ईडी दिल्ली लायी जा रही है।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष केसीआर की पुत्री एवं एमएलसी के कविता गिरफ्तार करने के बाद आज रात ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाई जाएंगी। आज सुबह ईडी की टीम ने उनके हैदराबाद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली आबकारी घोटाले में इनका नाम आया था।