City Headlines

Home » सूरत हवाईअड्डे पर रनवे के पास खड़े ट्रक से टकराया विमान, बाल-बाल बचे 160 यात्री

सूरत हवाईअड्डे पर रनवे के पास खड़े ट्रक से टकराया विमान, बाल-बाल बचे 160 यात्री

रन-वे के छोर पर खड़े ट्रक से विमान का विंग टकराया, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जांच का आदेश दिया

by Rashmi Singh

सूरत। सूरत हवाईअड्डे पर बीती रात शारजाह से आए एक यात्री विमान का विंग रनवे के छोर पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस घटना में विमान के विंग को नुकसान हुआ लेकिन इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस विमान में 160 यात्री सवार थे।
इससे पहले भी सूरत एयरपोर्ट पर विमान से भैंस टकराने की घटना हो चुकी है। इसके बाद ही एयरपोर्ट की चहारदीवारी को चाक-चौबंद किया गया था। गुरुवार देर रात शारजाह से 160 यात्रियों को लेकर आया विमान रनवे पर था, उसी दौरान वहां ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक से विमान का विंग टकराया, जिसके कारण विंग को नुकसान होने की जानकारी है।
एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शारजाह से आया यह यात्री विमान लैंड होने बाद रनवे से एप्रेन की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसका एक विंग रनवे के साइड में खड़े ट्रक से जा भिड़ा। इसके बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने विमान को वहीं ग्राउंड कर दिया। बताया गया कि ट्रक रनवे के समीप से मिट्टी ले जा रहा था। बाद में चालक ट्रक को रनवे के समीप ही खड़ा कर कहीं चला गया था। रिपेयरिंग के बाद विमान के देरी से उड़ान भरने की जानकारी मिली है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.