ये एफआईआर चल रही कानूनी लड़ाई का रिजल्ट है कि एक इंडिविजुअल याचिकाकर्ता सनोबर बेग साहित्यिक चोरी के लिए ऑल्ट बालाजी, एंडेमोल शाइन और एमएक्स प्लेयर जैसे विशाल प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ लड़ रहे हैं और उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय यानी भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
हैदराबाद पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और एकता कपूर की गिरफ्तारी कभी भी मुंबई में हो सकती है. याचिकाकर्ता सनोबर बेग कल मुंबई में आमने-सामने बातचीत के लिए मौजूद रहेंगे.