City Headlines

Home » इटावा सफारी पार्क में तेंदुए की मौत

इटावा सफारी पार्क में तेंदुए की मौत

by Rashmi Singh

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित सफारी पार्क में बफर जोन से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की मृत्यु हो गई है। सफारी प्रशासन ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बिसरा को जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा है।
सफारी पार्क के उपनिदेशक डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि इटावा सफारी पार्क के बफर से अठारह जनवरी को एक तेंदुआ रेस्क्यू कर लाया गया था। रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की उम्र लगभग दो वर्ष थी, उसकी पूंछ में गहरा घाव था। घायल तेंदुए का उपचार सफारी के पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा था। 22 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के डॉक्टर आर. पी. पांडेय, प्रोफेसर एंड हेड सर्जरी विभाग द्वारा भी उसका उपचार किया गया। उनके द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार उक्त तेंदुए का उपचार किया जा रहा था। लेकिन पिछले दो दिन से तेंदुए ने भोजन ग्रहण करना बंद कर दिया था और बीती 26 फरवरी को रात करीब नौ बजकर 28 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई।
मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों के एक पैनल जिसमें कानपुर प्राणि उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर नीतीश कुमार कटियार एवं सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉक्टर रॉबिन सिंह यादव एवं डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के द्वारा किया गया है। मृत तेंदुए का बिसरा जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है ताकि मृत्यु का वास्तविक कारण का पता चल सके।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.