City Headlines

Home Uncategorized Eid Ul Fitr 2022: यूपी में 31,151 जगहों पर अदा की जाएगी ईद की नमाज, 2800 से ज्यादा जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा

Eid Ul Fitr 2022: यूपी में 31,151 जगहों पर अदा की जाएगी ईद की नमाज, 2800 से ज्यादा जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा

by

देशभर में 3 मई यानी कि मंगलवार को ईद (Eid Ul Fitr) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस साल कुल 31,151 जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. ईद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है कि नमाज के लिए 2,846 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था (Security Tight) बढ़ा दी गई है. एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्म गुरुओं के साथ बैठक और आपसी सहमति के बाद अब तक 60,000 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. साथ ही करीब उतने ही लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम की गई है.

ईद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद मनाई जाती है. सऊदी अरब में आज ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहां पर शव्वाल का चांद नहीं दिखा था. जिसके बाद सऊदी हुकूमत ने 2 मई को ईद मनाए जाने का ऐलान किया था. भारत में एक दिन बाद यानी कि 3 मई को ईद मनाई जाएगी.

ईद की नमाज के लिए सख्त हुई सुरक्षा

इस वर्ष कुल 31,151 जगहों पर नमाज़ अदा की जाएगी। 2,846 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। धर्म गुरुओं के साथ बैठक में और आपसी सहमति के बाद 60,000 लाउडस्पीकर हटाए गए और लगभग उतने ही लाउडस्पीकर की आवाज़ कम की गई है: प्रशांत कुमार, एडीजी (कानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/rnF5Wim7sO

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2022

3 मई को सुबह 10 बजे अदा होगी ईद की नमाज

लखनऊ ईदगाह के मरकजी चांद कमेटी की फरंगी महल के मौलाना रशीद फरंगी महली इमाम ने 3 मई को ईद मनाए जाने का ऐलान किया था. सोमवार को 30वां रोजा था. अब ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे अदा की जाएगी. रमजान के बाद ईद का त्योहार काफी खास होता है. ईद सबसे पहले पश्चिमी देशों में मनाई जाती है. उसके बाद भारत और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. उत्तर प्रदेश के कुल 31,151 जगहों पर ईद की नमाज अदा की जाएगी. 2,846 जगहें ऐसी हैं, जिनको सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिन्हित किया गया है. यह जानकारी एडीजी, लॉ-ऑर्डर प्रशांत कुमार की तरफ से दी गई है.

ईद पर कानून-व्यवस्था का खास इंतजाम

ईद के मौके पर माहौल न बिगड़े इसके लिए यूपी सराकर ने पुलिस के दिशा निर्देश जारी किए हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 2,846 जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बता दें कि पिछले दिनों रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर कई राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की खबरें सामने आई थीं. यही वजह है कि यूपी सरकार ईद के मौके पर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है.

Leave a Comment