पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) ने ईद के मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने मंगलवार को ईद ( Eid al-Fitr 2022 ) के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड पर ईद की शुभकामनाएं दीं और लोगों को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने कहा कि देश की स्थिति ठीक नहीं है. हम आपको रोते हुए देख नहीं सकते. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें डरना नहीं है, लड़ना है. अमन की बात करना है. हमें एक साथ लड़ना है. बंगाल में सबसे ज्यादा एकता है. हम डरपोक नहीं है, हमें लड़ना आता है. मंगलवार को ईद के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड (Kolkata Red Road) पर लोगों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि देश में आइसोलेशन की राजनीति चल रही है. हिंदू और मुसलमान को लड़ाया जा रहा है. इस अवसर पर कोलकाता में बारिश में लोग ईद की नमाज अता करते दिखाई दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा,” सब साथ रहें. कोई भी बंटवारे की राजनीति में ना आए. मैं चाहती हूं कि सब ठीक हो जाएं. आकाश को मुस्कुराते हुए देखें. सभी का दिन शुभ हो. सबको साथ रहना है. हमें मिल-जुलकर काम करना है.”
देश में चल रही गहै अलगाव की राजनीति-बोलीं ममता बनर्जी
आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं: ईद के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी pic.twitter.com/DokMDHCpjm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
ममता बनर्जी ने कहा, ‘आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है. अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है. हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं.’ मुख्यमंत्री ने कहा, मैं इस खुशी के दिन सभी को ईद मुबारक कहना चाहूंगी. दो साल बाद कोरोना के कारण रेड रोड पर ईद की नमाज हो रही है. यह शांति, सद्भाव का संदेश देता है. आपने एक महीने का उपवास रखा है. मैं आपके लिए शुभकामनाएं और शांति की कामना करती हूं.” कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. मंच पर खड़े होकर ममता बनर्जी ने कहा, “जैसे ही मैं आ रही थी, मैंने काले बादल और बारिश देखा. आप लोगों को भीगता देख मैं अल्लाह से अमन की दुआ करती हूं.”
बारिश में भींगते हुए कोलकाता में अदा की ईद की नमाज
#WATCH पश्चिम बंगाल: ईद उल फितर के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों ने बारिश में नमाज अदा की। pic.twitter.com/bCrxvlvFHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
इससे पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट करके लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. प्रार्थना करें कि हमारे एकता और सद्भाव के बंधन और मजबूत हों. अल्लाह सबका भला करे. बता दें कि आज ईद-उल-फितर का त्योहार देश में शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. पारंपरिक तरीके से सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों में विशेष प्रबंध किए गए.