City Headlines

Home » ईडी की दूसरी शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को किया तलब

ईडी की दूसरी शिकायत पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को किया तलब

by Rashmi Singh

नई दिल्ली । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लगातार नजरअंदाज करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की दूसरी शिकायत पर केजरीवाल को 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।
ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ईडी मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत लगातार समन भेज रहा है। वे पेश नहीं हो रहे हैं। जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेज चुका है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले 17 फरवरी को कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए 16 मार्च को कोर्ट में सशरीर पेश होने का आदेश दिया था। 17 फरवरी को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव का हवाला देकर सशरीर पेशी से छूट की मांग की थी। केजरीवाल ने अगली सुनवाई के दिन कोर्ट में सशरीर पेश होने का भरोसा दिया था। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.