City Headlines

Home » केजरीवाल आज भी नहीं पेश होंगे ईडी के सामने

केजरीवाल आज भी नहीं पेश होंगे ईडी के सामने

by City Headline
ED, Chief Minister, CM, Arvind Kejriwal, Kejriwal, New Delhi, Aam Aadmi Party, Delhi, Enforcement Directorate, Central Investigation Agency

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज भी पेश नहीं होंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सातवीं बार समन भेजकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

आम आदमी पार्टी ने इस समन पर भी सोमवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं जाएंगे। पार्टी ने कहा कि चूंकि अभी मामला अदालत में लंबित है। इसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है। ईडी समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। हम इंडी गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए।

केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 फरवरी को सातवां समन जारी कर 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। एजेंसी ने इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.