City Headlines

Home Uncategorized DU Admission 2022: सीयूईटी तहत होने वाले एडमिशन के लिए आरक्षण पॉलिसी पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में वेबिनार, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

DU Admission 2022: सीयूईटी तहत होने वाले एडमिशन के लिए आरक्षण पॉलिसी पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में वेबिनार, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

by

Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन यूनिर्विसिटी टेस्ट, सीयूईटी 2022 परीक्षाओं के आधार पर यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए एक वेबिनार की घोषणा की है. ये वेबीनार (Delhi University Webinar) शुक्रवार – 29 अप्रैल, 2022 को आयोजित किया जाएगा. इस वेबिनार का नाम ‘आरक्षण नीतियां और संबंधित पहलू’ रखा गया है. सीयूईटी के तहत होने वाले आरक्षित सीटों के एडमिशन के लिए जो भी पॉलिसी है, इस पर चर्चा होगी. सभी पॉलिसी को बताया जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.

आरक्षण नीतियां, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (DU Admission 2022) आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, EWS) के छात्रों के लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं ये सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. वेबिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह, रजिस्ट्रार विकास गुप्ता, प्रवेश के डीन प्रोफेसर हनीत गांधी और संयुक्त डीन प्रोफेसर संजीव सिंह शामिल होंगे.

वेबिनार में शामिल होने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही रजिस्ट्रेशन लिंक भी दिया गया है. इस वेबिनार में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.इसके अलावा वेबसाइट – entry.uod.ac.in बनाई गई है. जहां छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University Admission 2022) में प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जो लोग दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रस्तावित स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं वे दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अस्थायी सीट मैट्रिक्स की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय ने छात्रों के सभी प्रश्नों को जल्दी से जल्द हल करने के लिए चैटबॉट सेवा के साथ CUET 2022 परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने का बीड़ा उठाया है. उम्मीदवार इस सेवा का उपयोग सभी कार्य दिवसों में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच कर सकते हैं और डीयू में यूजी प्रवेश से संबंधित अधिक सहायता और प्रश्नों के लिए ug@admissions.du.ac.in पर भी लिख सकते हैं.

Registration to webinar: https://t.co/I4bK2v5tiw pic.twitter.com/ICgyeDEnLi

— University of Delhi (@UnivofDelhi) April 27, 2022

सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द हो जाएगी समाप्त

यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है जो 6 मई को समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द अप्लाई कर लें.परीक्षा से संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. कहा जा रहा है कि आवेदन विंडो बंद होने के बाद एग्जाम डेट जारी की जाएगी.

Leave a Comment