कैथल
पंजाब से सटे गुहला क्षेत्र के गांव खरकां में एक बाजीगर युवक बलजिंद्र सिंह के घर पर डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे छापेमारी की। टीम को यहां से करीब छह किलोग्राम हेरोइन और करीब 34 लाख रुपये मिले हैं।
टीम को गुप्तचर विभाग से इनपुट मिला था कि गुहला क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी के लिए जमा किया गया है। डीआरआई की टीम देर रात सीधे गुहला पहुंची और यहां से गुहला पुलिस को साथ लेकर गांव खरकां गई है।
छापेमारी होने तक स्थानीय पुलिस के किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। छापेमारी के बाद टीम गुहला के रामथली पुलिस चौकी पहुंची और यहां बरामद किए गए सामान का वजन और जांच की गई है।