City Headlines

Home » राहत: 100 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री की महिला दिवस पर घोषणा

राहत: 100 रुपये सस्ता हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री की महिला दिवस पर घोषणा

by Rashmi Singh

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये हो गई है। भोपाल में अब यह 808.50 रुपये, जयपुर में 806.50 रुपये और पटना में 901 रुपये में मिलेगा। लखनऊ में 840 . 50 रूपये में मिलेगा घरेलु गैस सिलेंडर।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वा स्थ्य भी बेहतर रहेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.