City Headlines

Home » OTT Platform पर इन हॉरर फिल्मों-सीरीज को अकेले न देखें, खुद की परछाईं से भी कांप उठेंगे

OTT Platform पर इन हॉरर फिल्मों-सीरीज को अकेले न देखें, खुद की परछाईं से भी कांप उठेंगे

by karishma ganguly

Top Horror Movies Series On OTT: अगर आप ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर, मिस्ट्री के साथ-साथ हॉरर के भी शौकीन हैं, तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी हॉरर फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानियां आपके पसीने छुड़ा देंगी और अकेले देखना मुश्किल हो जाएगा। इनको देखने के बाद आप परछाईं से भी डरने लगेंगे और थर-थर कांपने लगेंगे। जानिए इन खौफनाक सीरीज और फिल्मों को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Read Also-Paris Olympics 2024: विनेश की तरह मैरीकॉम भी हो जाती डिस्क्वालिफाई, लेकिन सिर्फ 4 घंटो में कम किया था 2 किलोग्राम वजन

इस लिस्ट में पहला नाम है ‘डब्बे 5, शाप ऑफ द जिन्न’ की वेब सीरीज का, जो 2 घंटे 12 मिनट की है। इसकी हर एक पार्ट इतनी डरावनी है कि अकेले देखना आसान नहीं है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

दूसरे नंबर पर है ‘सिस्टर डेथ’ फिल्म, जो 1 घंटे 30 मिनट की है। इसमें भी दिल दहला देने वाले सीन हैं जो आपको रुला सकते हैं।

साल 2013 में आई ‘द कन्ज्यूरिंग’ फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसमें इतने डरावने सीन हैं कि आप डर के मारे कांपने लगेंगे। इसी तरह ‘इट’ की कहानी भी दर्शकों को दोगुना मजा देती है और इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

‘द प्रीस्ट’ एक और बेहतरीन हॉरर फिल्म है जो आपके अंदर सिहरन पैदा कर देगी। हॉरर लवर्स इसे मिस नहीं कर सकते।

‘द कॉन्फ्रेंस’ की कहानी सुनसान जंगल के इर्द-गिर्द घूमती है और 1 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म दिल और दिमाग दोनों को हिला कर रख देगी। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

अंत में, ‘द एक्सॉर्सिस्म ऑफ एमिली रोज’ एक हॉरर क्राइम सीरीज है जो 2005 में रिलीज हुई थी और इसे एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.