City Headlines

Home Uncategorized Delhi Weather: गर्मी से सावधान! दिल्ली में 44 डिग्री पहुंचेगा तापमान, अगले 2 दिनों में लू चलने के साथ आंधी-तूफान के आसार

Delhi Weather: गर्मी से सावधान! दिल्ली में 44 डिग्री पहुंचेगा तापमान, अगले 2 दिनों में लू चलने के साथ आंधी-तूफान के आसार

by

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान (Delhi Temperature) बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही राजधानी में 28 अप्रैल से एक बार फिर भीषण लू यानी हीट वेव चलने का अनुमान है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 40.8 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने हफ्ते के अंत तक भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका जताई है. वहीं, बुधवार को तापमान का मीटर और चढ़ेगा.

IMD के मुताबिक, दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जिसमें नजफगढ़ 42.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 18 से 42 फीसदी रहा. हालांकि, IMD के एक अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जहां बीते 28 अप्रैल से राजधानी में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

29 अप्रैल को तेज आंधी-तूफान आने की संभावना

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके अलावा 29 अप्रैल को तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है. जिसके बाद तापमान बढ़कर 44 तक पहुंचने के साथ ही हीटवेव सताएगा. ऐसे में लोगों को गर्मी के बीच लू से सावधान रहने की जरूरत है.

अगले 5 दिनों में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 से 4 दिनों में दिल्ली की जनता को हीटवेव बहुत परेशान करने वाली है. जहां बीते 26 अप्रैल को राजधानी का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच आसमान साफ एवं मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि, IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

Leave a Comment