दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक नीतिगत निर्णय लिया है, जिसमें बार संचालकों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार ने आबकारी विभाग (Excise Department) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं और आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि रेस्तरां में बार (Bar Timing) को अब तक देर रात एक बजे तक संचालित करने की अनुमति है. अगर समय रात के तीन बजे तक बढ़ाया जाता है, तो आबकारी विभाग पुलिस समेत अन्य एजेंसियों के साथ काम करेगा.
नवंबर 2021 से लागू हुई नई आबकारी नीति में सिफारिश की गई है कि बार के संचालन के समय को पड़ोसी शहरों के बराबर लाया जा सकता है. एनसीआर शहरों, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में बार को तड़के तीन बजे तक खोलने की अनुमति है. हालांकि, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बार एक बजे तक खुले रहते हैं.
550 बार परोसते हैं विदेशी ब्रांड
दिल्ली में करीब 550 स्वतंत्र रेस्तरां हैं जो आबकारी विभाग से एल-17 लाइसेंस पर भारतीय और विदेशी ब्रांड की शराब परोसते हैं. लगभग 150 की संख्या वाले होटलों और मोटल के रेस्तरां में पहले से ही चौबीसों घंटे शराब परोसने की अनुमति है. ऐसे रेस्तरां को आबकारी विभाग द्वारा एल-16 लाइसेंस दिया जाता है.
एआरआईए ने किया स्वागत
नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरआईए) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि हमने दिल्ली सरकार से इस मांग के साथ संपर्क किया था कि बार खोलने का समय तीन बजे तक बढ़ाया जाए क्योंकि नीति में इसकी सिफारिश की गई है.
जल्द बढ़ेगी विधायकों की सैलरी
वहीं दिल्ली में जल्द विधायकों की सैलरी बढ़ने वाली है. केंद्र सरकार ने दिल्ली विधानसभा के विधायकों की सैलरी बढ़ाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार 11 साल बाद विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी हो रही है. 2015 में दिल्ली सरकार ने केंद्र को सैलेरी बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था लेकिव वो मंजूर नहीं हुआ था. केंद्र के सुझाव पर दोबारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. दिल्ली के विधायकों को सैलरी के रूप में अब हर महीने 12 हजार की जगह 20 हजार रुपए मिलेंगे.