दिल्ली के केशव पुरम जोन में मंगलवार यानी आज शाम नगर निगम (MCD) के ऑफिस में अचानक आग लग गई. एमसीडी कार्यालय (MCD Office) के कबाड़ गोदाम में भीषण आग (Fire Break Out) लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों ने पूरे नगर निगम को घेर लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया गया. वहीं, अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग ऑफिस के भीतर खुले परिसर में जहां निगम द्वारा जमा किया गया. भारी सामान रखा होता है. उस हिस्से में लगी थी. मगर समय रहते फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया. हालांकि, आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.
दिल्ली: केशव पुरम इलाके में MCD ऑफिस में आग लग गई। इस दौरान दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी पारस कुमार ने बताया, “MCD ऑफिस में आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।” pic.twitter.com/HH8LMwyUjD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022