City Headlines

Home » उत्तराखंड : कार दुर्घटना में छह की मौत, एक घायल

उत्तराखंड : कार दुर्घटना में छह की मौत, एक घायल

by City Headline
Dehradun, Uttarakhand, Jaunsar, accident, deep ditch, death, youth, injured, driver, rescue, Government Primary Health Center, deceased, dead body

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौनसार इलाके के थाना त्यूणी क्षेत्र में बुधवार एक जबरदस्त हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इससे कार सवार 06 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल है, जो चालक बताया जा रहा है। उसे रेस्क्यू कर पुलिस टीम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया है। मृतकों के शवों को पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से बाहर निकाला गया है।

पुलिस के अनुसार आल्टो कार संख्या यू0के0-07-डीयू-4719 जो हिमाचल प्रदेश के पंद्राणु से दसौं जा रही थी, जब कार हणस्यूं गांव के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इसमें 35 वर्षीय संजू, सूरज, 24 वर्षीय शीतल, 21 वर्षीय संजना, 10 वर्षीय दिव्यांश और 5 वर्षीय यश सहित छह लोगों की माैत हो गयी । ये सभी सैंज गांव के निवासी थे, जबकि कार चालक 36 वर्षीय जीत बहादुर घायल है।

मृतकों का पंचायतनामा कर शवों को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी भेजा गया है। यह सभी हिमाचल प्रदेश के सैंज गांव के निवासी थे, जबकि चालक 36 वर्षीय जीत बहादुर घायल है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गयी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.