लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से लोकसभा चुनाव में पुनः प्रत्याशी घोषित किए जाने के मौके पर शनिवार को अम्बर फाउन्डेशन की तरफ से ‘खुशी का इज़हार एवं धन्यवाद समारोह’ आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अपने सांसद को फिर से प्रत्याशी बनाने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की अगुवाई में अल्पसंख्यक जनता श्री सिंह का समर्थन करेगी।
शनिवार 9 मार्च को लखनऊ के घंटाघर मैदान हुसैनाबाद में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसमें सुन्नी व शिया समुदाय के अनेक धर्मगुरुओं और उलेमा ने अपनी उपस्थिति की सहमति दे दी है। सुन्नी समुदाय से मौलाना फैजान अतीक़ फिरंगीमहली मैनेजर जामिया बहरूल उलूम फिरंगीमहल, शरीफुल हसन मैनेजर मदरसा वारसिया गोमती नगर, क़ारी शम्स तबरेज़ प्रिंसिपल शेखुल आलम साबरिया चिश्तिया अबरार नगर, क़ारी सलाहुददीन मैनेजर जामिया दारूल मसूद इंद्रानगर, मौलाना बदरूद्दीन प्रिंसिपल मदरसा निज़ामिया मलहौर, क़ारी मौहम्मद शमी प्रिंसिपल मदरसा गौसिया तालीमुल कुरान निशातगंज, क़ारी मौहम्मद सिददीकी क़ादरी ओ खतीब रज़ाए हक़ मस्जिद अबरार नगर एवं शिया समुदाय से मौलाना सैयद रज़ा हुसैन, मौलाना मज़हर इमाम, मौलाना सैयद रज़ा काजिम तक़वी प्रिंसिपल सैयदुल मदारिस अमरोहा, मिरजा शाहिद अलहुसैनी प्रोफैसर फारसी अलमुस्तफा ओपन यूनिवर्सिटी ईरान, मौलाना एस अली महशर नक़वी, मौलाना सैयद तफसीर हसन रिज़वी, मौलाना सैयद हसन अब्बास आबिदी नजफी मुक़ीमे हाल नजफ ए अशरफ ईराक, मौलाना सैयद जिब्रील इजतेहादी, मौलाना सैयद नकी मेहदी, मौलाना सैयद शबाहत हुसैन, मौलाना इमदाद इमाम, मौलाना सैयद फीरोज अब्बास नकवी उल्लेखनीय हैं। इसके अतिरिक्त श्रीमती नसीम बानो चिकनाकरी के लिए पद्मश्री, डाक्टर अब्बास रजा नैय्यर जलालपुरी लखनऊ युनिवर्सिटी और श्रीमती शाज़िया हसन भी भी मौजूद रहेंगे।
अम्बर फाउन्डेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा और समर्थन से अब तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत करीब 40,000 जरूरतमंद परिवारों तक हम लोग पहुंच सके हैं। अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित ये तमाम परिवार और अन्य लोग श्री सिंह को फिर से लखनऊ से प्रत्याशी बनाने अपनी खुशी का इज़हार करेंगे।