City Headlines

Home Uncategorized De De Pyar De Sequel: अजय देवगन जल्द लेकर आ रहे हैं ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल, उन्होंने खुद ही लगाई इस खबर पर मुहर

De De Pyar De Sequel: अजय देवगन जल्द लेकर आ रहे हैं ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल, उन्होंने खुद ही लगाई इस खबर पर मुहर

by

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में फिल्म ‘रनवे 34’ के लिए स्क्रीन शेयर किया, जिसे खुद अजय ने ही निर्देशित किया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं और इन दिनों ये फिल्म सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. इस फिल्म में, रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन को-पायलट की भूमिका निभा रहे हैं, जो उड़ान में एक घटना के बाद कानूनी मुसीबत में पड़ जाते हैं. ‘रनवे 34’ से पहले दोनों ने फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyar De) में स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म उस समय हिट साबित हुई थी और अब इसी फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर अजय ने अपनी तरफ से पुष्टि कर दी है.

जल्द आएगा ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल

‘दे दे प्यार दे’ में, अजय देवगन ने आशीष मेहरा की भूमिका निभाई थी, जिसे रकुल प्रीत सिंह के जरिए निभाए गए कैरेक्टर आयशा, जो कि आधी उम्र की महिला है, से प्यार हो जाता है. वो उसे अपनी पहली शादी के बारे में बताता है और तब्बू और उसके बड़े हो चुके बच्चों से मिलवाता है. हाल ही में, ‘रनवे 34’ का प्रमोशन करते हुए, अजय ने पुष्टि की कि वो ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल की योजना बना रहे हैं.

‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल के बारे में बात करते हुए, अजय ने कहा, मुझे लगता है कि वो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. देखते हैं कब”.

‘दे दे प्यार दे’ की कहानी बाकी कहानियों से एकदम जुदा था शायद इसीलिए ये फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई. हालांकि, अब जिस कहानी पर काम होने की बात अजय देवगन कर रहे हैं, जाहिर है वो भी एक अलग तरह की कहानी होगी लेकिन वो दर्शकों को रिझाने में कितनी कामयाब हो पाती है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन अजय स्पष्ट रूप से ऐसा कहने के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर तोड़ी जिज्ञासा तो बन ही गई है. अब इस फिल्म की शुरुआत यानी फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है, ये भी आने वाले दिनों में पता चल जाएगा.

अजय और रकुल के पास हैं कई और प्रोजेक्ट्स

इस बीच, काम के मोर्चे पर, रकुल प्रीत सिंह के पास पाइपलाइन में छत्रीवाली, डॉक्टर जी, मिशन सिंड्रेला और थैंक गॉड समेत कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. दूसरी ओर, अजय अगली बार फिल्म ‘मैदान’ में दिखाई देंगे जो इस साल के आखिर में रिलीज होगी. अजय देवगन ‘रनवे 34’ से पहले दो और फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आ चुके हैं. उनकी पहली फिल्म थी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जिसमें उन्होंने लाला का किरदार निभाया था और दूसरी फिल्म थी एस एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’, जिसमें अजय ने राम चरण तेजा के पिता का किरदार निभाया था. इन दोनों ही फिल्मों के लिए अजय देवगन ने मोटी फीस ली थी.

Leave a Comment