City Headlines

Home Uncategorized #DCvsLSG: जीत की हैट्रिक लगा पाएगी लखनऊ की टीम या दिल्ली के दिलेर दिखाएंगे अपना दम, मीम्स के जरिए समझिए कौन मारेगा बाजी किसके हाथ रहेंगे खाली

#DCvsLSG: जीत की हैट्रिक लगा पाएगी लखनऊ की टीम या दिल्ली के दिलेर दिखाएंगे अपना दम, मीम्स के जरिए समझिए कौन मारेगा बाजी किसके हाथ रहेंगे खाली

by

आईपीएल 2022 का 45वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. इस दौरान दोनों ही टीम जीत हासिल कर प्लेऑफ में खुद का दावा और ज्यादा मजबूत करने के लिए इस मुकाबले को जीतना चाहेगी. एक तरफ जहां लीग में पहली बार खेल रही लखनऊ की टीम ने अच्छा खेल दिखाया है. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस सीजन अभी तक नौ मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें छह में जीत हासिल हुई हैं. लखनऊ अपने पिछले दोनो ही मुकाबले जीतकर आ रही है. ऐसे में जब उसका मुकाबला दिल्ली से होगा तो उसकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी.

वहीं बात अगर दिल्ली की जाए तो इस सीजन टीम ने अब तक 8 मैच खेले, जिसमें से चार में उसे जीत मिली जबकि इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में जब दिल्ली का सामना लखनऊ से होगा तो वह जरूर चाहेंगे कि उन्हें रौंदकर वह अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारे. फैंस को भी उम्मीद है कि आज का मुकाबला काफी दिलटचस्प होगा क्योंकि दोनों ही टीमें बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी. सोशल मीडिया पर भी #LSGvDC ट्रेंड में है. फैंस इसी हैशटैग के साथ अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Full support to DC and CSK today Go boys do well#LSGvDC #CSKvSRH

— Raj Yadav ॐ (@Loyal_ICTfan) May 1, 2022

Take us back to the old days again @RishabhPant17 🫶#RishabhPant #DCvsLSG pic.twitter.com/e93GhIQ3Et

— JustPant 𓃵 (@____Prat) May 1, 2022

© EYE’s on the W!

𝕯𝖔𝖓’𝖙 𝖑𝖎𝖛𝖊 𝖚𝖕 𝖙𝖔 𝖊𝖝𝖕𝖊𝖈𝖙𝖆𝖙𝖎𝖔𝖓𝖘 𝖇𝖚𝖙 𝖊𝖝𝖈𝖊𝖊𝖉𝖘 𝖙𝖍𝖊𝖒.

Let’s go @LucknowIPL for another BLINDER dub and PEAK2⃣nd spot. #AbApniBaariHai | #DCvsLSG #BhaukaalMachadengey #LSG #अबअपनीबारीहै #KLRahul #IPL pic.twitter.com/63WDyKA1rs

— SuperGiantsArmy — LSG FC (@LucknowIPLCover) May 1, 2022

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल-15 में दमदार प्रदर्शन किया और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. टीम की परफॉर्मेंस की बात जाए तो लखनऊ ने अब तक 9 मैच खेले, जिसमें से पांच जीते जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो पंत की पलटन ने इस लीग में आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार मुकाबले में जीत और चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

Leave a Comment