सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2022 (IPL 2022) की शुरुआत अच्छी नहीं की थी. उसे लगातार दो मैचों में हार मिली थी लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली ये टीम फिर जीत की पटरी पर लौटी और लगातार पांच मैच जीतने में सफल ही. बीते दो मैचों में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम जीत नहीं सकी है. पहले गुजरात टाइटंस ने उसे पांच विकेट से हराया. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे मात दी. अब अगले मैच में सानराइजर्स हैदराबाद के सामने है दिल्ली कैपिटल्स. ये दोनों टीमें मुंबई के सीसीआई ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भिडेंगी. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. वह इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई और प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए उसे इस मैच में जीत की जरूरत है.
दिल्ली की स्थिति अंक तालिका में हैदराबाद से अच्छी नहीं है. वह नौ मैचों में पांच हार और चार जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. उससे तीन स्थान आगे है हैदराबाद. ये टीम चौथे नंबर पर है और इसने भी पांच मैचों में जीत और चार हार का सामना किया है. लेकिन नेट रन रेट के मामले में ये टीम दिल्ली से बेहतर है और इसलिए चौथे नंबर पर है.
हेड टू हेड आंकड़े
इस सीजन ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं. अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखे जाएं तो इसमें हैदराबाद की टीम आगे है. इन दोनों टीमों ने अभी तक कुल 20 मैच खेले हैं जिसमें से 11 में हैदराबाद को जीत मिली है. वहीं दिल्ली की टीम नौ मैच जीतने में सफल रही है. यानी दो मैचों के अंतर से हैदराबाद की टीम आगे है. हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो हैदराबाद की टीम दिल्ली से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है.
ऐसे हैं पिछले 5 मैचों के आंकड़ें
बेशक ओवर ऑल मुकाबलों में हैदराबाद की टीम भारी दिख रही है लेकिन पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो यहां दिल्ली की टीम हावी है. पिछले पांच मैचों में से तीन में दिल्ली जीती है तो वहीं दो में हैदराबाद के हिस्से जीत आई है. 22 सितंबर, 2021 को खेले गए मैच में दिल्ली ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी. 25 अप्रैल 2021 को खेले गए मैच में भी दिल्ली जीती थी. आठ नवंबर 2021 को भी दिल्ली ने हैदराबाद को हराया था. 27 अक्टूबर 2020 और 29 सितंबर 2020 को खेले गए मैच में सनराइजर्स को जीत मिली थी.