आईपीएल में आज यानि रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लखनऊ की टीम हालांकि प्लेऑफ स्थान हासिल करने की ओर बढ़ रही है, वह नौ मैचों में छह जीत से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आठ मैचों में चार मैच जीते हैं और चार मैच हारे हैं वह फिलहाल छठे स्थान पर हैं. दिल्ली की टीम के लिये कोविड-19 के मामले आने और नो-बॉल विवाद से कुछ हफ्ते काफी मुश्किल रहे. लेकिन टीम ने अच्छी वापसी की है.
आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली की टीम को नियमित होने की जरूरत है वह एक मैच जीत जाती है वहीं फिर अगला मुकाबला हार जाती है. टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी दी.
लखनऊ ने आवेश को दिया आराम
केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम बोर्ड पर रन लगाकर उसे डिफेंड करेंगे क्योंकि हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और टीम को खुद पर भरोसा है. हमने पिछले मैच के बाद अपनी गलतियों को लेकर बात की. हमारी टीम में एक ही बदलाव हुआ है. आवेश खान की जगह के गौतम को मौका दिया गया है. आवेश हाल ही में चोटिल होने के बाद वापस आए हैं और लगातार मैच खिलाकर उन्हें मुश्किल में नहीं डालना चाहते. के गौतम न दिल्ली के खिलाफ पिछले मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया था. ऐसे में उनके लिए यह अच्छा मौका है.’
वहीं ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. एनरिक नॉर्खिया की टीम में वापसी को लेकर कहा कि वह अभ्यास में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह भी अच्छा कर रहे हैं. नॉर्खिया को अभी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान) क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुश्मंता चामीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन साकरिया