City Headlines

Home Uncategorized David Warner ने SRH के खिलाफ खेला हैरतअंगेज शॉट, मां की कहानी याद आई, वो ना होती तो करियर खराब हो जाता!

David Warner ने SRH के खिलाफ खेला हैरतअंगेज शॉट, मां की कहानी याद आई, वो ना होती तो करियर खराब हो जाता!

by

डेविड वॉर्नर (David Warner) हमेशा की तरह इस बार भी आईपीएल में रनों की बरसात करने में लगे हैं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान 3 छक्के और 12 चौके लगाए. वॉर्नर (David Warner shot video) के बल्ले से क्रिकेटिंग शॉट्स के अलावा एक ऐसा शॉट भी निकला जिसे देख सब हैरान रह गए. ये स्ट्रोक वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लगाया. जिसने वॉर्नर का ये स्ट्रोक देखा वो तारीफ करे बिना नहीं रह सका. वॉर्नर को रोकने के लिए भुवी ने पैरों की ओर यॉर्कर फेंकी जिसे उन्होंने इस अंदाज में खेला जिसके बाद उन्हें चार रन मिले.

दरअसल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वॉर्नर ने रिवर्स शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैरों पर आई. वॉर्नर ने अचानक उस गेंद पर रिवर्स लेट कट लगा दिया और उन्हें चौका मिल गया. वॉर्नर का ये शॉट सच में स्पेशल है क्योंकि इस तरह के शॉट शायद ही दुनिया में दूसरा कोई और बल्लेबाज लगा पाए. वैसे वॉर्नर के पास इस तरह के शॉट खेलने की एक खास वजह भी है.

वॉर्नर दाएं हाथ से भी कर लेते हैं बल्लेबाजी

बहुत कम लोग जानते हैं कि डेविड वॉर्नर दाएं हाथ से भी बल्लेबाजी कर लेते हैं. वॉर्नर ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. वॉर्नर को मैदानी शॉट्स खेलने में दिक्कत पेश आती थी. तो इसके बाद उन्होंने थक हारकर दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की ठानी. कोच ने उन्हें दाएं हाथ से बल्लेबाजी की ही सलाह दी जिसे वॉर्नर ने मान लिया. लेकिन वॉर्नर का प्रदर्शन ठीक नहीं हुआ.

This amazing shot by @davidwarner31!! What do you call it?

A reverse glide?

Lets have your take, @KP24/@wvraman? pic.twitter.com/32pbYu9CN4

— Joy Chakravarty (@TheJoyofGolf) May 5, 2022

इसके बाद वॉर्नर की मां ने उन्हें सलाह दी कि वो बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी करें और अपनी कमजोरियों पर काम करें. इसके बाद वॉर्नर फिर बाएं हाथ से खेलने लगे और आज वो दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.

रंग में है वॉर्नर का बल्ला

बता दें आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर का बल्ला रंग में है. बाएं हाथ का ये ओपनर 8 में से 4 मैचों में अर्धशतक लगा चुका है. वॉर्नर के बल्ले से 59.33 की औसत से 356 रन निकल चुके हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वॉर्नर की ये फॉर्म दिल्ली के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अभी और अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

Leave a Comment