City Headlines

Home Crime आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज के दारागंज थाना क्षेत्र में गंगा चौराहा सब्जी मंडी के पास मारी गई गोली

by City Headline
Jhalawar, Bhawani Mandi, real brothers, dumper, murder, quarrel, police, dumper, Ahu river, sand mining, tension, Rajasthan

प्रयागराज। दारागंज थाना क्षेत्र में गंगा चौराहा सब्जी मंडी के पास शनिवार सुबह एक आलू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच की और परिवार की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की तलाश में जुट गई।

Daraganj police station area, Ganga crossroad, vegetable market, potato trader, shot, killed
झूंसी थाना क्षेत्र के मलावां निवासी श्यामजी केसरवानी (38) आलू कारोबारी थे। शनिवार सुबह वह दारागंज सब्जी मंडी गए थे। जहां उसे एक व्यक्ति ने गोली मारकर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर दारागंज पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। घरवालों ने पुरानी रंजिश में बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस उपायुक्त नगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।