आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब से थोड़ी देर बाद पॉइंट्स टेबल में 8वें और 9वें नंबर पर बैठी टीम का मुकाबला होगा. मतलब पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) की टीमें आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर होगा. ये इस सीजन इनकी दूसरी टक्कर होगी. इससे पहले ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दोनों टीमें सीजन के 11वें मैच में भिड़ चुकी हैं, जिसका नतीजा पंजाब के फेवर में रहा था. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ पहली बाजी 54 रन से जीती थी. आज CSK के पास PBKS से हिसाब चुकता करने का मौका है. ब्रेबॉर्न की हार का बदला वानखेडे पर लिया जा सकता है अगर चेन्नई ने चैंपियन की तरह खेल दिखाया.
वानखेडे पर हो रहे इस मुकाबले में टॉस हो चुका है. चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. यानी पंजाब किंग्स इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी. चेन्नई ने अपने प्लेइंग इलेवन में जहां बदलाव नहीं किए हैं. वहीं पंजाब की टीम 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी है.
CSK और PBKS की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुरात गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सैंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और महीश तीक्षणा.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, भानुका राजपक्षा