City Headlines

Home Uncategorized CSK vs PBKS IPL 2022 Match Result: धोनी की कोशिशें बेकार, Punjab Kings की जीत में दो धवन बने स्टार

CSK vs PBKS IPL 2022 Match Result: धोनी की कोशिशें बेकार, Punjab Kings की जीत में दो धवन बने स्टार

by

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी को एक बार फिर सेे हार के हिचकोले खाने पड़े हैं. पंजाब किंग्स ने उसे 11 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. मुंबई के वानखेडे मैदान पर खेले मुकाबले में चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे. धोनी (Dhoni) ने कोशिश तो खूब की पर वो नाकाफी रही. नतीजा चेन्नई सुपर किंग्स को छठी हार से दो चार होना पड़ा है. IPL के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब शुरुआती 8 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 में हार का सामना करना पड़ा है.

मुकाबले में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पावरप्ले में चेन्नई के गेंदबाज सिर्फ एक विकेट ले सके. और फिर उसके बाद तो विकेट लेना उनके लिए जैसे सपना ही हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि शिखर धवन एक छोर से जमकर बरसने लगे. नतीजा ये हुआ कि पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 187 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

चेन्नई का बिखरा टॉप ऑर्डर बना हार की वजह

अब जब 188 रन के टोटल का पीछा करने चेन्नई सुपर किंग्स उतरी तो उसकेे ऊपर के 3 विकेट सिर्फ 40 रन पर ही गिर गए. 100 रन के अंदर ही चौथा झटका भी लग गया. लेकिन 5वें विकेट के लिए रायडु और जडेजा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने थोड़ी उम्मीद जगाने का काम किया. ये जोड़ी अंबाती रायडु के क्लीन बोल्ड होने से टूटी, जिन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोके.

ऋषि धवन ने आखिरी ओवर में धोनी से लिया लोहा

रायडु आउट हुए तो जडेजा का साथ देने धोनी क्रीज पर उतरे. अब जब धोनी विकेट पर थे जो पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उनसे उम्मीदें भी खूब थी. इस उम्मीद को उन्होंने हवा दी जब स्कोर को 8 गेंदों पर 32 रन की जरूरत से आखिरी 6 गेंदों पर 27 रन तक पहुंचाया. उम्मीद थोड़ी और परवान चढ़ी जब आखिरी ओवर डालने आए ऋषि धवन की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. दबाव में ऋषि धवन ने अगली गेंद वाइड डाल दी. CSK की जरूरत 5 गेंदों पर 21 रन से घटकर 20 रन की रह गई. अगली गेंद धवन ने दबाव में खुद संभालते हुए डॉट फेंकी और फिर उसके आगे धोनी की कोशिशों पर विराम भी लगा दिया. यानी कि उनका विकेट ले लिया. नतीजा ये हुआ कि CSK 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 176 रन ही बना सकी.

That’s that from Match 38.@PunjabKingsIPL win by 11 runs.

Scorecard – https://t.co/V5jQHQZNn0 #PBKSvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/7tfDgabSuX

— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022

पंजाब किंग्स की ओर से दो सफल गेंदबाज रहे. एक 6 साल बाद अपना पहला IPL मैच खेल रहे ऋषि धवन और दूसरे कैगिसो रबाडा. दोनों ने दो-दो विकेट लिए. ऋषि धवन ने एमएस धोनी से पहले शिवम दुबे को भी आउट किया था. तो रबाडा ने ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायडु को चलता किया. यानी दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 4 अहम बल्लेबाजों के विकेट CSK के लिए.

पंजाब किंग्स की जीत में बोला शिखर धवन का बल्ला

इससे पहले पंजाब किंग्स ने मैच में पहले बल्लेबाजी की, जिसमें शिखर धवन की कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने नाबाद रहते हुए 88 रन की पारी खेली, जो कि इस सीजन उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक रहा. इस पारी के दौरान उन्होंने राजपक्षा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिेए शतकीय साझेदारी भी की, जिसका कि पंजाब किंग्स को 187 रन के टोटल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा.

Leave a Comment