उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) धाम मंडल बांदा गिरवा थाना क्षेत्र के ऐला गांव में युवती की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को भूसे में दबा दिया गया (Banda Girl Murder Case). पड़ोसियों ने सूचना दी की इस मकान में बदबू आ रही है. जिसके बाद थाना पुलिस ने पहुंच कर देखा तो हैरान रह गए. लड़की की लाश गर्दन काटकर भूसे में छुपाई गई थी, स्थानीय पुलिस ने पंचनामा करके शव रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लाश मिलने के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ सर्विलांस की मदद से एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
बांदा पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के खेला गांव निवासी सरोज देवी पुत्री सिद्धू दलित का शव 28 अप्रैल की रात भूसे में छुपाये हुए थे. बदबू आने पर पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसकी गर्दन धारदार हथियार से हत्या की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेत कर हत्या करने की कोशिश सामने आई है. मेडिकल पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित करने के बाद इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पिता ने बताया था कि सरोज ने 6 माह पूर्व चित्रकूट जिले के रहने वाले कल्लू रैदास उर्फ देवी दयाल पुत्र चुन्नीलाल निवासी खिचड़ी के साथ कोर्ट मैरिज की थी कोर्ट मैरिज के बाद सरोज मायके चली गई.
बेटी की संदिग्ध हालात में मौत के बादसंदेह के घेरे में पिता
एसएससी लक्ष्मी निवास ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि लाश मिलने के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ सर्विलांस की मदद से आरोपी कल्लू को दिल्ली के आनंद विहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पहले तो पुलिस को लगा कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में पिता ने बेटी का कत्ल करके भूसे में गाड़ दिया था. घर के लोगों को दुर्गंध नहीं आई पड़ोसियों को ही दुर्गंध आई तब जाकर पुलिस पहुंची. पिता के घर में बॉडी का छुपाया जाना और पिता को जानकारी तक ना होना कहीं ना कहीं उन्हें संदेह के घेरे में लाता है.
हाल ही में दबंग ने एक महिला को मार-मारकर अधमरा कर दिया था. इसके बाद भी सर्किल ऑफिसर छेड़खानी की घटना से इनकार कर रहे थे. बांदा में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को लाठी ड़ंडे से पीटकर अधमरा कर दिया गया. गंभीर हालत में युवती को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन पुलिस इस घटना को छेड़खानी नहीं मान रही थी.