उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में जिला पंचायत सदस्य ने पंखे से लटककर जान दे दी (Zila Panchayat Member Suicide). मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की गई. ससुराल पक्ष का कहना है कि इसकी हत्या की गई है. वहीं बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच आपसी विवाद के कारण झगड़ा चल रहा था, उसी बीच ससुराल और मायके पक्ष के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी और विवाद हद से ज्यादा बढ़ गया था. महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर दी गई यह जांच का विषय है. घटना के बाद से मृतका का पति दीपक सिंह गौर भी फरार है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही एसपी (Banda SP) अभिनंदन भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मामले की छानबीन कर रहे हैं.
पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतका स्वेता सिंह गौर जसपुरा क्षेत्र से BJP की जिला पंचायत सदस्य है और पूर्व आईपीएस रामबहादुर की बहू है. मामला शहर कोतवाली के इंद्रा नगर इलाके का है. जहां की रहने वाली श्वेता सिंह गौर भाजपा से जिला पंचायत सदस्य हैं. उनके पति दीपक सिंह गौर भी भाजपा में सक्रिय हैं. पुलिस के मुताबिक इनके बीच आपस में मायके और ससुराल पक्ष की बातों की वजह से मनमुटाव चल रहा था. बीती रात भी दोनों में आपसी कहासुनी हुई थी. जिससे आहत उन्होंने घर के पंखे से लटककर आत्महत्त्या कर लिया. उन्होंने कल फेसबुक में एक पोस्ट में भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि घायल नागिन और शेरनी, अपमानित महिला से डरना.
ससुराली पक्ष जता रहा हत्या की आशंका
वहीं घटना के बाद से पति मौके से फरार है. वहीं भाजपा के नेता भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि के लिए पंचनामा भरकर बॉडी को पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. 2 डॉक्टरों के पैनल द्वारा इस का पोस्टमार्टम किया जाएगा और वीडियोग्राफी भी की जाएगी. ससुराली पक्ष हत्त्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
पति फरार, जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह ने आज आत्महत्या की है. प्रथम दृष्टया मामले में पति पत्नी के बीच काफी दिन से आपसी विवाद चल रहा था जिस कारण उन्होंने पंखे से लटककर सुसाइड किया है. बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. मौके से पति भी फरार हैं. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.