City Headlines

Home » बांग्लादेश हिंसा पर शिव सेना (UBT) सांसद संजय राउत का विवादित बयान, “जनता एक हद तक सहती है…”

बांग्लादेश हिंसा पर शिव सेना (UBT) सांसद संजय राउत का विवादित बयान, “जनता एक हद तक सहती है…”

"जनता एक हद तक सहती है..."बांग्लादेश हिंसा पर संजय राउत का विवादित बयान

by karishma ganguly

Sanjay Raut On Bangladesh: लोकतांत्रिक देश में जनता एक हद तक सहने के बाद सड़क पर उतरती है, बांग्लादेश हिंसा पर संजय राउत ने कही ये बात… बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि, “उस देश की हालत देखी है… वो इसलिए है क्योंकि वहां लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही चल रही थी।” उन्होंने कहा, “विरोधियों को जेल में डाला गया, झूठे मुकदमे चले। लोकतांत्रिक देश में जनता एक हद तक सहती है बाद में सड़क पर उतरती है।”

Read Also-‘अब मां की राजनीतिक वापसी संभव नहीं’, शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उनके बेटे सजीब वाज़ेद का बयान

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.