City Headlines

Home » UP CM ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा-‘मोदी का परिवार’

UP CM ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा-‘मोदी का परिवार’

प्रधानमंत्री के बयान के समर्थन में शीर्ष भाजपा नेताओं ने बदला अपना एक्स बायो

by City Headline
CM, Yogi, Modi Ka Parivar, bjp, pm, modi, x, twitter

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में अपने एक्स (पहले ट्विटर) के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद प्रधानमंत्री के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के समर्थन में अपने एक्स हैंडल के बायो में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।

इससे पहले वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री के ‘चौकीदार’ वाले नारे के बाद देशभर के भाजपा नेताओं यहां तक कि आम जनता ने भी अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ जोड़ लिया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.