City Headlines

Home education CISCE: ICSE-ISC परीक्षाओं की डेट हुई जारी, जानें क्या है नए नियम

CISCE: ICSE-ISC परीक्षाओं की डेट हुई जारी, जानें क्या है नए नियम

by City Headline

लखनऊ

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की ओर से परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। बता दें कि सोमवार से इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसई) 10वीं की सेमेस्टर-2 परीक्षाओं की शुरु हो रहीं हैं। इन परीक्षाओं का समय सुबह 11 से 12:30 बजे तक रहेगा। परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इस संबंध में काउंसिल ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे।

आइसीएसई सेमेस्टर-2 परीक्षाओं के लिए लखनऊ में 108 से अधिक परीक्षा केंद्र बने हैं। इनमें करीब 18 हजार के आसपास परीक्षार्थी शामिल होंगे। सोमवार को इंग्लिश लैंग्वेज (इंग्लिश पेपर 1) विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहन कर हैंड सैनिटाइजर लेकर आना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र भी लाना अनिवार्य है।

किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस व कैलकुलेटर आदि लाने पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र बने स्कूलों ने भी अपनी तैयारी कर ली है। गेट पर हैंड सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। आइसीएसई की परीक्षाएं 23 मई तक होंगी।

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट(आइएससी) 12वीं सेमेस्टर-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। इनमें करीब 108 केंद्रों पर 14 हजार के आसपास परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 3.30 तक रहेगा। पहले दिन इंग्लिश-पेपर 1(इंग्लिश लैंग्वेज) विषय की परीक्षा होगी। परीक्षाएं 13 जून को समाप्त होंगी।

Leave a Comment