Chrome Browser: क्रोम ब्राउजर का यूजरबेस करीब 62 प्रतिशत है और इसकी लोकप्रियता भी किसी से छिपी नहीं है. उसके बावजूद भी हम उसके आधे भी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. बताते चलें कि क्रोम ब्राउजर की मदद से यूजर्स न सिर्फ रुपये की बचत कर सकता है बल्कि बैटरी सेविंग (battery saving tips ) तक कर सकता है. इसके लिए किसी एप को अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में मौजूद क्रोम ब्राउजर को ओपेन करें, उसके बाद सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी.
Chrome Browser की मदद से रुपये बचाने के लिए यूजर्स को अपने डाटा की खपत को कम करना होगा, उसके लिए यूजर्स को क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जाना होगा, जिसके लिए राइट साइड टॉप पर मौजूद तीन डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद लाइट मोड का विकल्प चुनना होगा, यह ऑप्शन सिर्फ मोबाइल में मौजूद है.
Chrome Browser में सेट कर सकते हैं पसंदीदा सर्च इंजन और उसके बाद सेटिंग में जाकर सर्च इंजन वाले विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद गूगल के अलावा जिसें चाहें उसे चुन सकते हैं. इसमें बिंज और याहू जैसे विकल्प दिए गए हैं.
Chrome Browser में यूजर्स की सहूलियत के मद्देनजर पासवर्ड सेव करने का विकल्प होता है. अगर आप उस सेव पासवर्ड को रिमूव करना चाहते हैं तो उसके लिए कंप्यूटर में मौजूद क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स मे जाएं, वहां लेफ्ट साइड पर ऑटोफिल के विकल्प को चुनें और वहां जो पासवर्ड सेव हैं उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
Chrome Browser में यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक, भाषा यानी लैंग्वेज को भी बदल सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अपनी पसंदीदा का चुनाव करें और सेव कर लें.
Chrome Browser में डाउनलोड कंटेंट की भाषा को बदलना चाहते हैं, तो उसके लिए क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर डाउनलोड के विकल्प को चुना होगा, उसके बाद डाउनलोड कंटेंट को सेव करने का विकल्प बदलने का ऑप्शन मिल जाएगा.