City Headlines

Home Uncategorized Chhattisgarh Schools: छात्रों के जाति और निवास प्रमाण पत्र अब स्कूलों में ही बनेंगे, लगेंगे विशेष शिविर

Chhattisgarh Schools: छात्रों के जाति और निवास प्रमाण पत्र अब स्कूलों में ही बनेंगे, लगेंगे विशेष शिविर

by

Chhattisgarh School News: छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के लिए राहत की खबर है. छात्र- छात्राओं के निवास और जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) अब उनके स्कूलों में ही बनाए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ ही केंद्रीय बोर्ड के स्कूलों में इसे लागू किया गया है. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों (Chhattisgarh Schools) में निर्धारित तिथि में विशेष शिविर लगाए जाएंगे और विद्यार्थियों को वहीं स्थायी जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र तैयार कर दिए जाएंगे. राज्य शासन द्वारा इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय एवं केन्द्रीय बोर्ड के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अब जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए कोर्ट-कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कलेक्टर को भेजे गए पत्र में जीएडी ने स्पष्ट किया है कि समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण इन छात्रों को उच्च शिक्षा एवं सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए आवेदन भरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था.

प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ में युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 9 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रैपिडो रोपन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस की ओर से बाइक राइडर के 500 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें न्यूनतम 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास स्वयं का दोपहिया वाहन, आरसी बुक, लाइसेंस, आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, पेन कार्ड एवं बैंक पासबुक का होना अनिवार्य है.

CGBSE 10th 12th रिजल्ट का इंतजार

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2022 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है. रिजल्ट (Chhattisgarh Board Result 2022) जारी होवे के बाद छात्र वेबसाइट cgbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपर्स 2022 के लिए इनाम पहले ही निर्धारित कर दिया है. साथ ही, इस बार सीएम ने कहा है कि, राज्य में टॉप करने वाले छात्रो को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी.

Leave a Comment