City Headlines

Home Uncategorized Chhattisgarh: चुनावी मोड में भूपेश बघेल! 4 मई से 90 विधानसभाओं का करेंगे मैराथन दौरा, जनता से लेंगे सरकारी कामकाज का फीडबैक

Chhattisgarh: चुनावी मोड में भूपेश बघेल! 4 मई से 90 विधानसभाओं का करेंगे मैराथन दौरा, जनता से लेंगे सरकारी कामकाज का फीडबैक

by

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल जनता से सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और सार्वजनिक कार्यालयों के कामकाज के बारे में सीधी प्रतिक्रिया लेंगे. 4 मई से वह राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का मैराथन दौरा करेंगे. छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) होने जा रहा है. चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का अभियान सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए काफी अहम है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक यह अभियान नौकरशाहों के लिए एक अग्निपरीक्षा होगी.

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले सरगुजा संभाग के आदिवासी बहुल बलरामपुर जिले में जाएंगे. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए संबंधित अधिकारी और विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल हर एक विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों का औचक दौरा करेंगे. वह वहां मौजूद नागरिक सुविधाओं का जायजा लेंगे.

विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का जायजा

90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे.अपने अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जिला कार्यालयों, स्कूलों, आंगनवाड़ियों और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों के कामकाज का जायजा लेंगे. इसके साथ ही वह सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण करेंगे.

सरकारी अधिकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्रों में सरकार के कामकाज के बारे में जनता से सीधे फीडबैक लेंगे. वह इसके लिए ग्रामीणों, प्रतिष्ठित लोगों और जनप्रतिनिधियों से भी सीधे बातचीत करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक सीएम बघेल एक निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे. वहां पर वह पूरी रात बिताएंगे. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

‘बघेल का दौरा नौकरशाहों के लिए अग्निपरीक्षा’

अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संभाग स्तर पर सीनियर प्रशासनिक अधिकारियों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. सीनियर पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक आर कृष्णा दास ने सीएम के इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक अभियान करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल इस अभियान के दौरान जनता से मिलकर सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जमीनी रिपोर्ट लेंगे.

सीनियर पत्रकार ने कहा कि जब तक सीएम भूपेश बघेल का अभियान खत्म होगा, तब तक राज्य में मानसून आ जाएगा. बारिश की वजह से तीन से चार महीने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास का काम ठप हो जाएगा. कृष्णा दास ने दावा किया कि इस अभियान का परिणाम अगले साल ही पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल का यह अभियान नौकरशाहों के लिए भी एक अग्निपरीक्षा होगी. सीएम भूपेश बघेल 7 मई तक दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर और धमतरी जिलों का दौरा करेंगे. वह अपने विभागों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल सामाजिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.

Leave a Comment