उत्तराखंड की चंपावत सीट पर होने जा रहे उपचुनाव (Champawat by-election) के लिए कांग्रेस ने महिला कार्ड खेला है. कांग्रेस ने उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahatodi) को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने निर्मला की उम्मीदवारी को हरी झंडी दी है. चंपावत में 31 मई को मतदान होना है. ये चुनाव राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए काफी अहम है. वहीं कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष के लिए चुनाव एक चुनौती है. जानकारी के मुताबिक सीएम धामी नौ मई को अपना पर्चा चंपावत सीट के लिए दाखिल कर सकते हैं.
दरअसल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें दोबारा राज्य की कमान सौंपी. जिसके बाद चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को चंपावत सीट से त्यागपत्र दे दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. गुरुवार को ही बीजेपी ने औपचारिक तौर पर इस सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. हालांकि कांग्रेस पहले गुरुवार को इस सीट पर प्रत्याशी का ऐलान करने वाली थी. लेकिन पार्टी प्रत्याशियों का चयन नहीं कर सकी. जिसके बाद आज कांग्रेस आलाकमान ने निर्मला गहतोड़ी को इस सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने जीती थी 47 सीटें
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाई. लेकिन कांग्रेस को महज 18 ही सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा था. कांग्रेस ने राज्य में चुनाव हारने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को हटा दिया था. इसके बाद पार्टी ने करण माहरा को राज्य में संगठन की कमान सौंपी है. फिलहाल चंपावत चुनाव करण माहरा के लिए भी काफी अहम हैं. क्योंकि इस चुनाव के जरिए उनका सियासी कद संगठन में देखा जाएगा.
सीएम धामी और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला के बीच अहम होगा मुकाबला
फिलहाल 31 मई को होना वाला चुनाव राज्य में काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस चुनाव से राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से अब निर्मला गहतोड़ी हैं. बताया जा रहा है कि सीएम धामी नौ मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगे.