हांगझू, । उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी शटलर सुहास एल यतिराज ने शुक्रवार को चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 फाइनल में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता।
शुक्रवार की शुरुआत में प्रमोद भगत की सफलता के बाद, सुहास ने शानदार वापसी करते हुए कोर्ट पर असाधारण प्रदर्शन किया।
मलेशिया के बुरहानुद्दीन मोहम्मद अमीन का सामना करते हुए सुहास को पहले सेट में अंक हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अमीन सहज दिखे और प्रत्येक शॉट को संयम के साथ खेला। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीत लिया।
लेकिन अगले दो सेटों में सुहास ने गियर बदलते हुए 2-1 से जीत हासिल कर ली। पहले सेट के विपरीत, यह सुहास ही थे जिन्होंने अमीन को प्रत्येक अंक के लिए कड़ी मेहनत कराई और दूसरा सेट 21-18 से जीत लिया। निर्णायक सेट में उन्होंने मलेशियाई शटलर को 21-9 से हराकर जीत हासिल की।
इस बीच, तीरंदाजी में, राकेश कुमार ने पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। राकेश और ईरान की अलीसीना मंशाएजादेह के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन भारतीय खिलाड़ी को मुकाबले के अंत में हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, शीतल देवी ने दिन की शानदार शुरुआत की और महिलाओं की कंपाउंड ओपन स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीता।
शीतल देवी ने तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला कंपाउंड ओपन स्पर्धा में सिंगापुर की अलीम नूर सियाहिदा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 96 पदक जीत लिए हैं, जिनमें 24 स्वर्ण, 29 रजत और 43 कांस्य पदक हैं। भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।
Sonbadrah
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला को घर से जबरन अगवा करने के आरोप में अपना दल के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के दो पुत्रों समेत 05 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि एक गांव निवासिनी एक विवाहिता की मां ने कल मंगलवार को पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लागाया कि दुद्धी के पूर्व विधायक हरिराम चेरों के पुत्र मंगलम चेरों व राहुल चेरों अपने मित्रों प्रियांशु, रामपूजन व एक अज्ञात के साथ एक जुलाई को मेरे घर आये और 19 वर्षीय मेरी बेटी को घर के बाहर से उस समय जबरन उठाकर कर ले गए जब वह अपने भाई के साथ बाहर बैठी थी। काफी तलाश के बाद पुत्री नहीं मिली तो पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब इस मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरों से शिकायत कि तो उन्होंने धमकाया भी।
पीड़िता ने बताया कि इसी वर्ष उसकी पुत्री की शादी मध्य प्रदेश में हुई है। पुलिस ने देर रात इस प्रकरण में विधायक के दो पुत्रों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की छानबीन में जुट गई है।
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कोई हमारी कानून व्यवस्था को ठेंगा नहीं दिखा सकता, क्योंकि उसको पता है कि उसका क्या हाल होगा। कोई दुस्साहस नहीं कर सकता। सुरक्षा का बेहतर वातावरण मिल रहा है।
इस मौके पर उन्होंने सबसे पहले कहा कि अपार प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर ऋषि मुनियों के तप से पुण्य हुई इस धरा को नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास हो रहा है। यहां कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हो रहा है। इससे किसानों की आय वैज्ञानिक दृष्टि से दोगुनी करने में सहायक होगा।
मैंने निर्माणाधीन सोनभद्र मेडिकल कॉलेज़ का निरीक्षण किया। आज से छह वर्ष पहले कौन सोचता था कि सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज़ बन सकता है। अब यहां के नौजवानों को मेडिकल की पढ़ाई करने कहीं बाहर नहीं जाना होगा। अगले सत्र में हम यहां शैक्षिक सत्र शरू कर देंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के प्रशासन से कहूंगा कि सीएसआर फंड का इस्तेमाल यहां के स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पताल में हेल्थ एटीएम लगाने में करें। ताकि यहां के सुदूर वनवासी भाई बहन इसका लाभ उठा सकें।
आज से छह साल पहले पीने के पानी का सपना होता था। अब इस सोनभद्र क्षेत्र में हर घर नल योजना चल रही है। आपको आरओ का पानी मिलने जा रहा है। यहाँ के पिछड़े वनवासी आम जनमानस के लिए आवास एक सपना था। इस जनपद में एक लाख 11 हजार आवास दिया गया। चार लाख घरों में शौचालय दिया गया। आयुष्मान योजना, फ्री राशन दिया गया। पहले राशन माफिया खा जाता था।
आज सोनभद्र अपने नाम अनुरूप सोने का बनने जा रहा है। मैं एक टारगेट दे रहा हूँ यहाँ के प्रशासन को कि अगले एक महीने में कैंप लगाकर वनाधिकार के पट्टे देने का कार्य करें, जिससे वँचितों को उनका अधिकार मिले। डबल इंजन की सरकार उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों मे भारत ने एक लम्बी दूरी तय की है। हाइवे वाटर वे, इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। देश में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी कांग्रेस का नाम लिए बगैर उस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 55-60 वर्षों से जो लोग शासन किया वे वंचितों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दे सके।
सोनभद्र के होटल में वाराणसी निवासी भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी का शव मिला
सोनभद्र। भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक और निर्माता सुभाष चंद्र तिवारी (60) का शव बुधवार को नगर के तिरुपति बसेरा होटल के एक कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे की तलाशी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म निर्देशक सुभाष तिवारी मूलरूप से वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी थे। वह फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग के लिए अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ यहां होटल में 11 मई से ठहरे हुए थे।
मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म होने को थी। शूटिंग के दौरान सीने में दर्द उठा तो उन्होंने खुद को साईं अस्पताल में दिखाया और फिर शूटिंग पर चले गए। काम खत्म करने के बाद होटल लौटे। रात में ही सभी का बकाया पैसा देने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक उनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर साथियों ने होटल कर्मचारियों को यह जानकारी दी।
कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर मामले की जानकारी राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजे के सिटकनी के पास के हिस्से को काटा और फिर दरवाजा खोला तो देखा कि सुभाष चंद्र तिवारी का शव बेड पर पड़ा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के छात्रों ने एक रिसर्च के बाद सड़कों पर दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक वाहन के लिए एक ऐसा हाइब्रिड वायरलेस चार्जिंग सिस्टम विकसित किया है, जिससे ये वाहन हाईवे की स्पेशल लेन पर चलते-चलते खुद चार्ज हो जाएंगे। उन्हें किसी चार्जिंग स्टेशन पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विद्युत विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस सिस्टम के तहत हाईवे पर एक अलग लेन तैयार करना होगा। इस लेन में इलेक्ट्रिक क्वायल लगा होगा, जो वाहन के इलेक्ट्रिक क्वायल के संपर्क में आकर उसे चार्ज करता रहेगा। इस लेन से गुजरने वाली गाड़ियां स्वत: चार्ज हो जाएंगी। खास बात यह है कि यह चार्जिंग सिस्टम दिन में सोलर एवं विंड एनर्जी और रात में इलेक्ट्रिक ग्रिड के जरिए काम करेगा। इतना ही नहीं इस सिस्टम से अतिरिक्त सोलर एनर्जी जेनरेट होने पर उसे ग्रिड में ट्रांसफर भी किया जा सकेगा।
विन्धयाचल मंडल मिर्ज़ापुर में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में इस मॉडल को इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रस्तुत किया, जहां मूल्यांकन समिति ने मिर्जापुर मंडल में प्रथम पुरस्कार दिया। इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्युत विभाग के छात्रों ने डॉ. विजय प्रताप सिंह के सुपरविजन में सोलर वेस्ड वायरलेस डायनामिक वेहिकल चार्जिंग सिस्टम का मॉडल विकसित किया है। छात्रों का कहना है आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का है लेकिन इनके लिए देशभर में चार्जिंग स्टेशन का व्यापक नेटवर्क तैयार करना कठिन है। ऐसे में यह सिस्टम बहुत उपयोगी हो सकता है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएस तोमर ने छात्रों को बधाई दी।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन चुर्क में तैनात एक महिला सिपाही ने शुक्रवार देर रात को घरेलू विवाद में खुद को आग लगा ली। झुलसी महिला को जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि महिला सिपाही दीपा यादव की तैनाती रॉबर्ट्सगंज पुलिस लाइन में थी। पुलिस लाइन चुर्क क्षेत्र में ही कमरा लेकर अपनी मां के साथ रहती थी। उसका पति अखिलेश यादव भी सिपाही है और उसकी तैनाती उन्नाव जिले में है। महिला सिपाही का अपने पति से कई वर्षों से विवाद चल रहा है। महिला ने उस पर मुकदमा भी दायर किया था। बीती रात को उसका अपने पति से फोन पर विवाद हुआ। इसके बाद महिला सिपाही ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की। इस घटना क्रम में वह झुलस गई। मां ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
महिला सिपाही की मां ने बताया कि बेटी का उसके पति से विवाद चल रहा है। बेटी का कोई वीडियो उसके पति के पास है, जिसे वह वायरल करने की धमकी देता है। इसी से त्रस्त होकर उसने यह कदम उठाया। उसकी हालत बेहद नाजुक है।
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि महिला सिपाही का अपने पति अखिलेश यादव से विवाद चल रहा था। महिला सिपाही ने उस पर तलाक का मुकदमा भी दायर किया और बाद में सुलह भी कर ली थी लेकिन उनके बीच विवाद खत्म नहीं हो पा रहा था। घटना के बाद महिला सिपाही लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक झुलस गई, ऐसी स्थिति में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र में बोलेरो व बाइक की टक्कर में भाई-बहन व उसके भांजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र में लगभग रात्रि 12.10 बजे ओबरा निवासी वसीम (25) अपनी सगी बहन हिना (22) और भांजी एस्मा (20) पुत्री सुल्तान को अपाचे बाईक पर बैठाकर ओबरा-चोपन मार्ग पर जा रहा था। वह सुभाष पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही बोलेरो से भीषण टक्कर हो गया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची ओबरा थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल वसीम व उसकी सगी बहन हिना और भांजी एस्मा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भेजा गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने बोलोरो चालक राजेश कुमार निवासी ओबरा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को चोपन थाने पर लाकर विधिक कार्यवाही की गई। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।