नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून के नोटिफिकेशन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने याचिका दायर कर नोटिफिकेशन के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग की है।
आईयूएमएल ने याचिका में कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक और मुसलमानों के खिलाफ है। ये कानून भेदभाव पूर्ण है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसी नोटिफिकेशन को आईयूएमएल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।