City Headlines

Home Uncategorized Box Office Collection : यश की ‘KGF 2’ के आगे पस्त हुई टाइगर श्रॉफ की ‘Heropanti 2’, मंगलवार को दोनों फिल्मों ने कमाए इतने करोड़

Box Office Collection : यश की ‘KGF 2’ के आगे पस्त हुई टाइगर श्रॉफ की ‘Heropanti 2’, मंगलवार को दोनों फिल्मों ने कमाए इतने करोड़

by

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस फिल्म ने ओपनिंग डे के बाद से किसी भी दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है. ओपनिंग डे पर फिल्म (Heropanti 2 Box Office Collection) ने 7.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद से ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को दिन भी फिल्म के लिए कुछ खास नहीं रहा. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2 Box Office Collection) के आगे टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ घुटने टेकती हुई नजर आ रही है.

जानिए कितनी रही केजीएफ 2 और हीरोपंती 2 की कमाई?

14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिला है, लेकिन यश की इस फिल्म के साथ और इसके बाद रिलीज हुई फिल्मों को इसने एक बहुत बड़ा डेंट मारा है. यश की फिल्म के आगे हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त नजर आई है. मंगलवार को दिन भी कुछ ऐसा ही रहा. मंगलवार को ‘केजीएफ 2’ के आगे ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करके नहीं दिखा पाई. चलिए दोनों फिल्मों की कमाई पर एक नजर डालते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं यश की फिल्म केजीएफ 2 की. ईद की छुट्टी का यश की फिल्म को काफी फायदा मिला है. एक बार फिर से फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला. सोमवार को जहां फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अगले ही दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने 9.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 ने हिंदी बिजनेस में 382.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. माना जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते के आखिर तक 400 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब होगी.

अब बात करते हैं टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 की. इस फिल्म को न तो कुछ खास रिव्यू मिला और न ही दर्शकों की फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया. छुट्टी का फायदा भी इस फिल्म को नहीं मिल पाया. ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद के मौके पर यानी रिलीज के पांचवे दिन हीरोपंती 2 ने 2.40 से 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कुल कमाई 19.50 करोड़ रुपये हो गई है.

आपको बता दें कि हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया है. यह फिल्म टाइगर और कृति सेनन की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का रीमेक थी. पहले भाग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया, लेकिन हीरोपंती 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा किसी की भी एक्टिंग दर्शकों को पसंद नहीं आई.

Leave a Comment