City Headlines

Home Uncategorized Box Office Collection : अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ को KGF 2 ने चटाई धूल, जानिए कितना रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन

Box Office Collection : अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ को KGF 2 ने चटाई धूल, जानिए कितना रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन

by

इन दिनों बॉलीवुड पर साउथ की फिल्मों का दबदबा है. साउथ फिल्में (South Films) अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने में कामयाब रही हैं. यही कारण है कि फैंस और दर्शक इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज के बाद से ही उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता है. इसी के साथ ये फिल्में करोड़ों के क्लब में शामिल हो रही हैं. लेकिन, इन दिनों अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की हीरोपंती की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. फिल्में कमाई के मामले में साउथ की इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने पछाड़ दिया है. बता दें कि यश की केजीएफ अपने रिलीज से अबतक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है.

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 दोनों फिल्में एक साथ एक दिन पर ही रिलीज हुई थीं. वहीं, कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. इसी के साथ, मंगलवार को इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 8.25 करोड़ रुपए की कमाई की. केजीएफ चैप्टर 2 के आगे दोनों ही फिल्में फीकी पड़ गई हैं.

फिल्म की कमाई में कमी होने की वजह यश की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 को माना जा रहा है. इससे पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को भी दर्शकों का बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला था जिसके चलते फिल्म फ्लॉप साबित हुई.

ना के बराबर रही रनवे 34 की कमाई

एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म रनवे 34 की कमाई में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को भी फिल्म में 40% की कमी दर्ज हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 4 मई को 2 से 2.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, जिसके बाद फिल्म ने कुल 21 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू लिया है.

टाइगर की फिल्म ने टेके घुटने

वहीं, हीरोपंती 2 की बात करें तो टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने घुटने टेक दिए हैं और बुरी तरफ फेल होती दिख रही है.

ईद के दिन भी धीमी रही हीरोपंती की रफ्तार

ईद के दिन हीरोपंती ने सिर्फ 3.50 करोड़ की कमाई की. इसके बात अपने रिलीज के छठवें दिन फिल्म का कलेक्शन ना के बराबर दिखाई दे रहा है. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 20 करोड़ के आसपास ही पहुंच पाई है. मेकर्स के लिए ये आंकड़ा चौंका देने वाला है.

Leave a Comment