City Headlines

Home Uncategorized BJP सांसद के पीछे दौड़ी पुलिस, नहीं करने दी गई पत्रकार वार्ता

BJP सांसद के पीछे दौड़ी पुलिस, नहीं करने दी गई पत्रकार वार्ता

by City Headline

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सुर्खियों में दिख रहे है। उदयपुर में पुलिस निगरानी के बाद मीणा अजमेर पहुंचे हैं वहां से पुष्कर जाने लगे। यहां किरोड़ी लाल मीणा को जिला पुलिस ने ब्यावर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के बाहर रोक लिया जिससे सांसद ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इस दौरान पुलिस को चकमा देते हुए सांसद ब्यावर रोड हाईवे पर दौड़ने लगे। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस भी पीछे-पीछे थी। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया इसके बाद जयपुर की तरफ भेज दिया गया है।

किरोड़ी लाल मीणा अजमेर में गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे पुलिस निगरानी के बीच ब्यावर रोड हाईवे पर पैदल चल रहे थे। कुछ देर चलने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठे। फिर पत्रकारों से कहा कि मेरी दौड़ देखी है अगर नहीं देखी तो अब देखो। इसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतरे और दौड़ लगाना शुरू कर दिया। मीणा के दौड़ लगाने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी उनके पीछे दौड़ लगाते हुए दिखे और उन्हें पकड़ कर वापस उनकी गाड़ी में बैठा दिया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर जयपुर की तरफ निकल गए।

मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उनके मौलिक अधिकार को भी छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह उदयपुर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गए थे। इस दौरान पत्रकार वार्ता भी की जानी थी। उन्हें उदयपुर पुलिस ने निगरानी में रखा और पत्रकार वार्ता भी नहीं करने दी गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस चिंतन शिविर कर रही है। दूसरी तरफ आदिवासी लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। बेटियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं। उदयपुर में जिस होटल में चिंतन शिविर किया जा रहा है, वह भी मुख्यमंत्री के देखरेख में अवैध रूप से बनाई गई है।

Leave a Comment