पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा ( West Bengal Violence ) में मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी (CBI Officer) को हटा दिया गया है. उनकी हत्या की जांच के लिए नए अधिकारी को जिम्मा दिया गया है. वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है. इसके पहले डीएसएपी रैंक के अधिकारी अजय कुमार जांच कर रहे थे, लेकिन अजय कुमार की जांच की प्रगति से पीड़ित परिवार खुश नहीं था. सीबीआई जांच की प्रगति को लेकर पीड़ित परिवार आपत्ति जता चुका था. रात को चुनावी हिंसा के शिकार पीड़ित और फोरम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करेगा.
बता दें कि आज ही पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मद्देनजर लॉयर्स फॉर जस्टिस फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर न्याय की फरियाद करते हुए राज्य में धारा 355 लगाने की मांग की.
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के पहले जांच अधिकारी को हटाया जाना है महत्वपूर्ण
केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के पहले जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी को हटाया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज ही लॉयर्स फॉर जस्टिस फोरम दिल्ली में कैंडल मार्च में निकालेंगे, जिसमें मृतक अभिजीत सरकार के परिवार के लोग भी शामिल होंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के दिन यानी 2 मई को उसकी हत्या कर दी गयी थी. परिवार ने लगातार आरोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है और हत्या के लिए जिम्मेदार तृणमूल गुंडों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जो न केवल खुला घूम रहे हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं.
कलकत्ता हाईकोर्ट में अभिजीत सरकार की हत्या का चल रहा है मामला
पीड़िता के बड़े भाई बिस्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाई कोर्ट में सरकार की मौत की जांच के लिए याचिकाएं दायर की थी. इसके साथ ही बिस्वजीत सरकार ने टीएमसी नेताओं पर भी निशाना साधा था. शुक्रवार को हिंसा पीड़ित परिवारों में बिस्वजीत सरकार भी शामिल हैं. बिश्वजीत सरकार ने पहले ही जांच को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने चार्जशीट में टीएमसी नेता परेश पॉल और स्वप्न समद्दर का नाम नहीं रहने पर सवाल उठाया था. पश्चिम बंगाल विधासनभा चुनाव परिणाम के दिन दो मई को कोलकाता के बेलियाघाटा में BJP कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या का मामला कलकत्ता हाईकोर्ट में चल रहा है. हाल में चुनाव के बाद हिंसा में मारे गये अभिजीत सरकारकी मां और भाई को कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुआवजा देने का निर्देश दिया है. राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को अगले छह माह के अंदर यह मुआवजा देने का आदेश दिया है.