बिहार के भागलपुर (Bihar Bhagalpur) में एक अनोखी शादी के चर्चे हैं. यह शादी आम शादी की तरह ही हुई. फेरे समेत सभी रस्म हुए बैंड बाजे बाराती नाच गाना खाना पीना सबकुछ वैसे ही हुआ जैसे दूसरी शादियों में होती है. इसके बाद भी इस शादी के चर्चे हैं तो इसकी वजह दुल्हा दुल्हन की हाइट है. दरअसल यह शादी एक 36 इंच का दूल्हा-34 इंच की दुल्हन की थी. दोनों की हाइट की वजह से इस शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. लोग दुल्हा दुल्हन के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे तो वहीं लोगों ने दिलखोल कर नये जोड़े को आशीर्वाद दिया
यह शादी भागलपुर जिले के नवगछिया में रविवार को संपन्न हुई. शादी के तीन दिनों के बाद भी यह चर्चा में बनी हुई है. दुल्हा दुल्हन की कद की वजह से इस शादी में शामिल होने वाले लोग उनकी तस्वीरों को और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
गोपालपुर में आयोजित थी शादी
यह शादी भागलपुर के गोपालपुर में आयोजित की गई. वैसे गोपालपुर यहां के विधायक के बयान और हरकतों की वजह से चर्चा में रहता है लेकिन अबी यह रविवार को संपन्न हुए मुन्ना भारती और ममता कुमारी की शादी को लेकर चर्चा में है. मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल के बेटे मुन्ना भारती उम्र 26 साल है और उसका कद 36 इंच है. जबकि नवगछिया के अभिया बाजार निवासी किशोरी मंडल की पुत्री ममता कुमारी 24 साल की है उनका कद 34 इंच है. यही वजह है कि यह शादी चर्चा में बनी हुई है. लोग शादी के दौरान बहुत खुश थे और दुल्हा दुल्हन के साथ फोटो खीचा रहे थे जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
गोपाल मंडल के डांस के भी चर्चे
इधर गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल भी एकबार फिर अपने डांस की वजह से सुर्खियों में. गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दिलबर-दिलबर और पंजाबी गाने पर थिरक रहे हैं. गोपाल मंडल शादी के फंक्शन में बॉलीवुड के मशहूर गाने दिलबर- दिलबर पर नाचते नजर आ रहे हैं. तो वहीं वह पंजाबी गाने पर भी थिरकते नजर आ रहे हैं. भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल पिछले दिनों अपने एक करीबी संबंधी की शादी में गए थे. इस दौरान वह शादी के मस्ती वाले माहौल में रम गए. शादी के पंडाल में डीजे बज रहा था, फिर क्या था, विधायक जी का मूड बन गया और वे डांस करने लगे