City Headlines

Home Uncategorized Bihar: पपीते का पौधा लगाने को लेकर विवाद में महिला की हत्या, दरभंगा में भतीजे ने 26 बार चाकू से किया वार

Bihar: पपीते का पौधा लगाने को लेकर विवाद में महिला की हत्या, दरभंगा में भतीजे ने 26 बार चाकू से किया वार

by

बिहार के दरभंगा (Bihar Darbhanga) में पपीते के पौधे को लगाने के लेकर हुए विवाद के बाद एक भतीजे ने रिश्ते में लगने वाली अपनी चाची की हत्या कर दी, दरभंगा जिले के लहेरियासराय नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर स्थित बद्रीनाथ मंदिर के पास की है. दरअसल पपीते का पौधा लगाने को लेकर विभा देवी के साथ उनकी जेठानी किरण देवी का विवाद हो गया. इसके बाद दोनों में जब विवाद बढ़ गया तो जेठानी किरण देवी के बेटे रवि कुमार महतो ने अपनी चाची को 26 वार चाकू से गोंदकर मार दिया. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई
इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित रवि मौके से फरार हो गया.लोगों ने बताया कि अपनी चाची की हत्या करने के बाद आरोपी चाकू को नदी में फेंककर बड़े आराम से फरार हो गया.

आरोपी की मां गिरफ्तार

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने युवक की मां किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृत महिला विभा देवी की सास सुखनी देवी ने एफआईआऱ दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है

ओपी प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की

इधर घटना के बाद युवक की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों ने शुभंकरपुर में सड़क जाम कर आगजनी की और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. शुभंकरपुर टी ओपी प्रभारी अखिलेश कुमार के साथ गुस्साई भीड़ ने धक्का-मुक्की की और उनकी टोपी भी उतार ली.

आरोपी के खिलाफ थाने में की थी शिकायत

इधर मृतका के पति मनोज महतो ने कहा कि वो दुबई में रहते हैं. उनकी गैर मौजूदगी में पत्नी की हत्या कर दी गई महिला के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी रवि कुमार और उनका परिवार पहले से शराब बेचता था.वह हमेशा नशे में रहता था. कुछ दिनों पहले ही रवि और उसके परिवार के खिलाफ उन्होंने थाने से लेकर आईजी तक को लिखित शिकायत की थी.इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Leave a Comment