City Headlines

Home Uncategorized Bihar: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की गाय का दूध निकालते तस्वीर के चर्चे, लालू की नकल या यादवों को साधने की कोशिश?

Bihar: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की गाय का दूध निकालते तस्वीर के चर्चे, लालू की नकल या यादवों को साधने की कोशिश?

by

बिहार बीजेपी (Bihar Bjp) के सीएम फेस कहे जा रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai) बिहारी अंदाज में दिखे वह. वह ठ देसी अंदाज में अपने फार्म हाउस पर गाय का दूध दुहते नजर आए. नित्यानंद राय बिहार बीजेपी के यादव चेहरा में से एक हैं और बिहार में बीजेपी से सीएम पद के लिए संभावित चेहरा हैं. नित्यानंद के गाय दुहने की तस्वीर सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि वह लालू प्रसाद के अंदाज में यादवों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल नित्यानंद राय से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की ऐसी तस्वीरें काफी चर्चा में रहती थी.नित्यानंद राय का बिहार के वैशाली में फार्म हाउस है. यहां गाय पालन और ऑर्गेनिक खेती होती है. नित्यानंद राय भी खेती बाड़ी में खुद दिलचस्पी लेते हैं और खूब समय बिताते हैं.

नित्यानंद राय ने अपने पैतृक गांव हाजीपुर में जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं. यहां उन्होंने खुद लगभग 30 एकड़ में फैले फार्म हाउस को विकसित किया है. खास बात यह है कि यहां तमाम तरह के कृषि उत्पाद बिना किसी रासायनिक खाद के उपजाए जाते हैं.

30 एकड़ में है उनका फार्म हाउस

नित्यानंद राय मूल रूप से खेतिहर, पशुपालक और गौ-पालक समाज से आते हैं. उन्होंने अपने खेत को फार्म हाउस का शक्ल दे दिया है जहां वो शौक से गाय दूहते हैं और ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं. यही नहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री फलों और सब्जियों की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ऑर्गेनिक खेती करते हैं. बिहार की राजनीति में प्रतीकों और तस्वीरों का खास महत्व है. वह यादव जाति से आते हैं और उनकी गाय दुहती तस्वीर यादव समाज को यह संदेश दे रही है कि वह अपने जड़ से जुड़े हैं.

बढ़ रहा है नित्यानंद राय का कद

पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में नित्यानंद राय का राजनीतिक कद बढ़ा है. वह बिहार बीजेपी के सीएम चेहरा के तौर पर चर्चा में है. वह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. उजियारपुर लोकसभा सीट से दोबारा सांसद बनने के बाद 2010 में उन्हें मंत्रीमंडल में जगह मिली है. वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय में गृहराज्य मंत्री हैं. अमित शाह और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से उनके अच्छे रिश्ते हैं.

नीतीश मिश्रा पर बरसे नित्यानंद राय

पिछले दिनों चर्चा चर्चा हुई कि केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पहले नित्यानंद राय ने पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा पर बरस पड़े उन्होंने नीतीश मिश्रा को यहां तक कह दिया कि इन लोगों की सौ आदमी जुटाने की औक़ात नहीं हैं, मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार नीतीश मिश्रा अमित शाह की सभा भीड़ जुटाने के लिए कुछ सलाह दे रहे थे लेकिन नित्यानंद राय ने उनकी बातों को सुने बिना उनपर बरस पड़े. जिसके बाद नीतीश मिश्रा बैठक से बाहर चले गए.

Leave a Comment