City Headlines

Home Uncategorized Bihar: कार्यकर्ता की कथित पिटाई के बाद तेजप्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा,1 मई को बिहटा से करेंगे शुरुआत, जनता दरबार भी लगाएंगे लालू के लाल

Bihar: कार्यकर्ता की कथित पिटाई के बाद तेजप्रताप यादव की जनशक्ति यात्रा,1 मई को बिहटा से करेंगे शुरुआत, जनता दरबार भी लगाएंगे लालू के लाल

by

लालू प्रसाद के बड़े लाल फिर से सुर्खियों में हैं. कार्यकर्ता की कथित पिटाई के आरोप के बाद तेजप्रताप लगातार चर्चा में बने हुए. और अब वह यात्रा निकाल रहे हैं. जिसका नाम उन्होंने जनशक्ति यात्रा दिया है. यह यात्रा मजदूर दिवस के दिन 1 मई से बिहटा से शुरू होगा. इस यात्रा के दौरान लालू के बड़े लाल जनता के बीच जाएंगे, उनकी समस्या सुनेंगे और उसका निदान करवाएंगे. तेजप्रताप यादव ने इस यात्रा का स्लोगन दिया है ‘लड़ेंगे हम, जीतेंगे हम’ दरअसल तेजप्रताप यादव पार्टी में पद और प्रतिष्ठा चाह रहे हैं जिसके लिए वह जनाधार बढ़ाने जनता के बीच यात्रा पर निकल रहे हैं.

तेजप्रताप यादव की यात्रा के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि 30 मई को लालू प्रसाद पटना आने वाले हैं इस दौरान लालू प्रसाद से बातचीत के बाद इस यात्रा को केंसिल किया जा सकता है.

आरजेडी पर कार्रवाई का दबाव

दरअसल तेजप्रताप यादव कार्यक्रता की कथित पिटाई कांड के बाद घिर गए हैं. आरजेडी के कार्यकर्ता रामराज यादव ने उनपर कमरे में बंद करके पिटाई करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद आरजेडी पर तेजप्रताय दाव पर कार्रवाई करने का दबाव है. अगर आरजेडी उनपर कार्रवाई नहीं करती है कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा सकता है. इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कह दिया है कि तेजप्रताप यादव पर कार्रवाई करना उनके बस की बात नहीं है.

नहीं चला इस्तीफे वाला दाव

इसके बाद तेजप्रताप यादव दवाब में है, पिटाई का आरोप लगने के बाद उन्होंने उन्होंने लालू प्रसाद से मिलकर इस्तीफा देने की धमकी दी थी. लेकिन उनके इस्तीफे पर आरजेडी तो दूर लालू परिवार के किसी सदस्य ने दो शब्द खर्च नहीं किया. इस्तीफे की धमकी का असर नहीं पड़ने के बाद तेजप्रताप यादव ने अब यात्रा के जरिए पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की है.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में साथ दिखे दोनों भाई

तेजप्रताप यादव की कथित पिटाई कांड से तेजस्वी यादव भी नाराज बताए जा रहे हैं कहा जा रहा है कि तेजप्रताप यादव के अचानक राबड़ी आवास पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव पोलो रोड के अपने आवास में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मां राबड़ी देवी ने रोक कर रखा है. लालू प्रसाद जब 30 अप्रैल को पटना आएंगे इसके बाद तेजप्रताप चेप्टर पर चर्चा होगी. इस बीच लालू परिवार में कोई मतभेद नहीं है यह दिखाने की भी पूरी कोशिश की जा रही है. गुरुवार को जेडीयू की इफ्तार पार्टी में लालू प्रसाद के दोनों बेटे एक साथ पहुंचे थे. तेजप्रताप और तेजस्वी हज भवन एक ही गाड़ी से पहुंचे और यह संदेश देने की कोशिश की आरजेडी में सब ठीक है

Leave a Comment