Photo Editing Apps: फोटो एडिटिंग का काम ज्यादतर कंप्यूटर या लैपटॉप पर फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है. लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन से भी आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं. आज ऐसी कई ऐप मौजूद हैं जिनकी मदद से यूजर्स अपने मोबाइल पर फोटो एडिट कर सकते हैं. वैसे तो तकरीबन हर स्मार्टफोन (Smartphone) में क्रॉप आदि करने के लिए बिल्ट-इन फोटो एडिटिंग फीचर्स होते हैं. लेकिन फोटो एडिटिंग को प्रोफेशनल टच देने के लिए ये फीचर्स नाकाफी साबित होते हैं. इसलिए हम आपको पिक्सआर्ट (PicsArt), पिक्सलर, प्रिज्मा जैसी फोटो एडिटिंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल क्वालिटी की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं.
पिक्सआर्ट
पिक्सआर्ट सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है. इस पर फोटो एडिटिंग करना बहुत आसान माना जाता है. इस ऐप में यूजर्स को जबरदस्त एडिटिंग टूल्स, आकर्षक फिल्टर्स, स्टिकर आदि मिलते हैं. यहां आप इसके करोड़ों यूजर्स के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं. पिक्सआर्ट में फोटो एडिटिंग के लिए इन-ऐप ट्यूटोरियल भी मौजूद हैं.
पिक्सलर
पिक्सलर कैज्युअल फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट च्वाइस हो सकती है. इस ऐप यूजर्स को आसानी से इस्तेमाल होने वाले फोटो एडजस्टमेंट टूल मिलते हैं. यूजर्स इसकी लाइब्रेरी में मौजूद स्पेशल इफेक्ट फिल्टर्स, ओवरले, स्टिकर, टेंपलेट आदि का फायदा उठा सकते हैं. यहां पर क्विक कोलाज भी बनाया जा सकता है.
प्रिज्मा
प्रिज्मा ऐप यूजर्स को कुछ अलग देने की कोशिश करती है. इस ऐप में यूजर्स को स्टाइलिस्टिक फिल्टर्स मिलते हैं, जो रियल आर्टिस्ट से प्रेरित होते हैं. यह ऐप आपकी फोटो एडिटिंग को आर्टिस्टिक लुक देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है. इससे यूजर्स को मिनी-पिकासो या वैन गो का अनुभव कराता है.
अडोब फोटोशॉप कैमरा
अडोब फोटोशॉप कैमरा फोटो एडिटिंग में इस्तेमाल होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए चर्चित है. इसकी मदद से यह ऐप आपके फोन के कैमरे से शूट करने से पहले या बाद में स्पेशल इफेक्ट और फोटो करेक्शन लगाती है. फोटोशॉप कैमरा स्पेशल इफेक्ट, कलर एडजस्टमेंट, लाइटिंग, क्लियर्टी के लिए ‘लेंस’ नामक फिल्टर का इस्तेमाल करती है.
स्नैपसीड
स्नैपसीड ऐप कैज्युअल यूजर्स के लिए नहीं है. यह ऐप उन सीरियस फोटोग्राफर्स के लिए है जो अपनी फोटो को बारीकी और फाइन-ट्यूनिंग देना चाहते हैं. यहां यूजर्स को टॉप एडिटिंग टूल, एडिट ब्रश और लेंस ब्लर, रैट्रोलक्स और डबल एक्सपोजर जैसे कई बिंदास फीचर्स मिलते हैं. स्नैपसीड पर लेयर एडिटिंग के लिए स्टैक का ऑप्शन मिलता है.