City Headlines

Home Uncategorized Best Electric Toothbrush: दांतों की बेहतर सफाई के लिए छोड़िए पुराना ब्रश, अब लाइए इलेक्ट्रिक टूथब्रश, आपकी ओरल हेल्थ और हाइजीन का रखेगा ध्यान

Best Electric Toothbrush: दांतों की बेहतर सफाई के लिए छोड़िए पुराना ब्रश, अब लाइए इलेक्ट्रिक टूथब्रश, आपकी ओरल हेल्थ और हाइजीन का रखेगा ध्यान

by

Top Electric Toothbrush: आजकल मार्केट में कई तरह की इलेक्ट्रिक डिवाइस मिलती हैं. इसी तरह ओरल हेल्थ (Oral Health) और हाइजीन के लिए कई इलेक्ट्रिक टूथब्रश (Electric Toothbrush) भी मार्केट में मौजूद है. इनका इस्तेमाल करने पर इसके ब्रिसल वायब्रेट होते हैं, जिससे आपके दांतो की सफाई करने में मदद मिलती है. इसके जरिए आप ना केवल दांत, बल्कि जीभ साफ करने के साथ ही जबड़ों की मसाज (Massage) भी कर सकते हैं. बैटरी से चलने वाले ये टूथब्रश यूजर्स के बीच काफी डिमांड में रहते हैं. अगर आपका भी इलेक्ट्रिक टूथब्रश इस्तेमाल करने का मन है, तो हम आपको Agaro, Oral-B और Colgate जैसे ब्रैंड के बेस्ट इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स और फायदे बताने जा रहे हैं.

HEALTHSENSE CLEAN-CARE ET 720

हेल्थसेंस का यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश IPX7 रेटिंग के साथ मार्केट में उपलब्ध है, जो इसे वॉटर रेसिसटेंट बनाता है. यह ब्रश एक मिनट में 38,500 स्ट्रोक देता है. इस परफार्मेंस की मदद से आप अपने दांतो को अच्छे से साफ कर सकते हैं. इसमें क्लीन, व्हाइट, मसाज, पोलिश जैसे कई मोड दिए गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं. इसकी बैटरी की परफार्मेंस भी जबरदस्त है.

COLGATE PROCLINICAL 150 CHARCOAL SONIC

कोलगेट का इलेक्ट्रिक टूथब्रश का स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. यह एक हल्का ब्रश है और डेली यूज के लिए परफेक्ट है. इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद 4 घंटे यूज के साथ 20 दिनों तक चल सकती है. यह ब्रश भी वॉटर रेसिसटेंट है. धूल वगैरह से बचाने के लिए यह ब्रश एंटी-डस्ट ब्रिसल कैप के साथ आता है. यह ब्रश 20,000 स्ट्रोक प्रति मिनट के साथ ही इसकी चारकोल तकनीक बैक्टेरिया को बढ़ने से रोकती है.

CARESMITH SPARK RECHARGEABLE ELECTRIC TOOTHBRUSH

यह एक किफायती इलेक्ट्रिक टूथब्रश है और जबरदस्त क्लीनिंग रिजल्ट देता है. इस ब्रश में गम केयर, सेंसिटिव केयर, डिफरेंट क्लीनिंग इंटेंसिटी जैसे छह मोड दिए गए हैं. इनकी मदद से आप दांतों की सफाई बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को इसकी सोनिक तकनीक से 40,000 माइक्रो ब्रश प्रति मिनट का रेट मिलता है.

ORAL B VITALITY 100 WHITE CRISS-CROSS BRISTLES

ओरल-बी हाइजीन प्रोडक्ट सेगमेंट का एक बड़ा नाम है. इसके इलेक्ट्रिक टूथब्रश का स्टाइलिश डिजाइन और बेहतर ड्यूरेबिलिटी यूजर्स को आकर्षित करती है. यह यूजर्स को 360 डिग्री क्लीनिंग को मौका देता है. इसकी बिल्ट-इन 2D तकनीक 8,000 रोटेशन प्रति मिनट की परफार्मेंस देती है. इस ब्रश की बैटरी एक हफ्ते तक चल सकती है.

AGARO COSMIC PLUS SONIC

यह इलेक्ट्रिक टूथब्रश 40,000 स्ट्रोक प्रति मिनट के साथ आपके दांतो और जबड़ों की अच्छे से सफाई करता है. यह ब्रश पांच मोड- क्लीनिंग, व्हाइटनिंग, पोलिशिंग, मसाज और सेंसिटिविटी के साथ उपलब्ध है. मैन्यूअल ब्रश की तुलना में यह ब्रश ज्यादा बेहतर तरीके से दांतों की सफाई करता है. इसके पास भी IPX7 रेटिंग है, इसलिए यूजर्स को पानी से खतरा नहीं होना चाहिए.

Leave a Comment