City Headlines

Home Uncategorized Bengal BJP Worker Death: अमित शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा, ‘CBI जांच जरूरी’, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से तलब की रिपोर्ट

Bengal BJP Worker Death: अमित शाह ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा, ‘CBI जांच जरूरी’, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से तलब की रिपोर्ट

by

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर बंगाल से कोलकाता पहुंचने के बाद सीधे कोलकाता के काशीपुर स्थित मृतक अर्जुन चौरसिया के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया. इसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.अमित शाह ने कहा कि आज राजनीतिक रूप से अर्जुन चौरसिया की हत्या (Bengal BJP Worker Death) कर दी गई है. उनके परिवार का आरोप है कि उनकी जघन्य हत्या कर दी गयी है. कल टीएमसी सरकार का एक साल पूरा हुआ है. उसके दूसरे दिन ही राजनीतिक हिंसा की परंपरा शुरू हुई है. बंगाल में जहां भी जाते हैं. राजनीतिक हिंसा ( West Bengal Political Violence) और विरोध में हत्याएं और विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाने का अनेक उदाहरण हमारे समाने आये हैं. बीजेपी चौरसिया की हत्या की घोर निंदा कर रही है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है.

दूसरी ओर, अर्जुन चौरसिया के घर वालों ने बताया है कि गुरुवार रात से ही वह लापता थे. सुबह के समय फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसकी हत्या की है. घरवालों ने सीबीआई जांच की मांग की है. इस अवसर पर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित थे.

डर का माहौल पैदा करने की की जा रही कोशिशः बोले अमित शाह

West Bengal | Y’day TMC govt completed one year of its term. Today political murders have started in the state. BJP condemns the murder of Arjun Chowrasia. I met the grieving family, his grandmother was also beaten. BJP demands CBI inquiry into the incident: Union Home Minister pic.twitter.com/FxkMeXIB1U

— ANI (@ANI) May 6, 2022

अमित शाह ने कहा कि डर का माहौल पैदा करने की साजिश है और प्रयास है. देश में कहीं भी इतने केस सीबीआई को नहीं सौंपे गए हैं. कोर्ट को बंगाल सरकार पर भरोसा नहीं है. परिवार बेटा जाने से भी आहत है और परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की गयी है. जिन्होंने हत्या की उसे पकड़ने के बदले पीड़ित परिवार को मारा गया है. हिंसा और हत्याओं से डराने का प्रयास किया गया है. पहले माकपा के शासन में और अब उससे बढ़ चढ़कर किया गया है. जोर जबरदस्ती शव को छीना गया है. इसकी जांच सीबीआई कौ सौंपने चाहिए. बता दें कि कोलकाता के काशीपुर रेलवे क्वार्टर की एक परित्यक्त इमारत से अर्जुन चौरसिया नाम के 26 साल के भाजपा कार्यकर्ता का फंदे से लटका हुआ मिला था. सिलीगुड़ी से अमित शाह कोलकाता पहुंचने के बाद सीधे मृतक के घर पहुंचे. बता दें कि कोलकाता पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उनके स्वागत का जो कार्यक्रम था उसे शाह ने रद्द करने का निर्देश दिया गया था. अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर चिंता जताई थी.

अग्निमित्रा ने ममता बनर्जी की सरकार पर साधा निशाना

WB | Murder of BJP worker is not a new thing. The significance here is that one year after the elections when the Home Minister is coming, our worker has been murdered. The CM wants zero-opposition. If anyone speaks against them, they would remove them: Agnimitra Paul, BJP leader pic.twitter.com/aje3mdj4sf

— ANI (@ANI) May 6, 2022

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक अतिन घोष मौके पर पहुंचे थे. हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह से वह घर वालों तक नहीं पहुंच सके. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने घरवालों से बातचीत की है. उत्तर कोलकाता जिला भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने ही अर्जुन को मौत के घाट उतारा है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने भी ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा. बता दें कि सुबह से कई बार पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने अर्जुन के शव को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर पुलिस को घेर लिए थे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने कई बार उन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ.

Leave a Comment