City Headlines

Home Uncategorized Bengal Amit Shah Visit: सीमा को घुसपैठ और तस्करी से बनाएंगे अवैध, बोले अमित शाह, BSF अधिकारियों के साथ किया लंच

Bengal Amit Shah Visit: सीमा को घुसपैठ और तस्करी से बनाएंगे अवैध, बोले अमित शाह, BSF अधिकारियों के साथ किया लंच

by

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah BengalVisit ) ने बांग्लादेश की सीमा पर होने वाली तस्करी और अवैध घुसपैठ के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. अमित शाह ने गुरुवार को बीओपी हरदासपुर में स्थित मैत्री संग्रहालय (म्यूजियम) का उद्घाटन करते हुए कहा कि अत्याधुनिक साधनों से बीएसएफ (BSF) को लैश करना हमारी प्राथमिकता है. घुसपैठ और तस्करी स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना रोकना संभव नहीं है, लेकिन जनता का ऐसा दवाब बनेगा कि पूरे क्षेत्र को घुसपैठ और तस्करी से अभेद बन जाएगा. इस अवसर पर अमित शाह ने सुंदरबन के जलीय इलाके में तैनात बीएसएफ की 06 आधुनिक फ्लोटिंग बीओपी (Floating Bop) सतलुज, नर्मदा, कावेरी, गंगा, साबरमती, कृष्णा एवं बोट एम्बुलेंस का बीओपी हिंगलगंज पहुंच कर उद्घाटन किया.

अमित शाह ने कहा कि बीएसएफ और सेना ने मानवाधिकार की रक्षा की और बांग्लादेश का जन्म दिया और मानवाधिकार की रक्षा के लिए काम किया है. इस साल भारतीय स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है.

बीएसएफ के जवानों को हर सुविधाएं कराई जाएगी उपलब्ध

अमित शाह ने कहा, “मैं इतना सुनिश्चित करना चाहता हूं और मैं जानता हूं कि पोस्टिंग की कठिनाई है. सीमा पर काम करना सरल नहीं है. नरेंद्र मोदी को हर पल बोर्डर पर काम करने वालों को कठिनाई कम हो, इसका ख्याल रहता है. अब सीमा पर महिलाएं पुरुष के साथ कंधे में कंधे मिलकर काम कर रहे हैं. आप परिवार के साथ अधिक समय बीता सके. इसे लेकर कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं. भारत सरकार ने पांच साल का कार्यक्रम बनाया है. हम इसे धीरे-धीरे लागू करेंगे. कुछ दिन के अंदर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. ” उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता साथ थे. पहले कहते थे बंगाल में बहुत घुसपैठ होता है. पेट्रोलिंग होते हैं. जिस प्रकार की व्यवस्था की गई है. घुसपैठ और तस्करी को रोकने लिए पर्याप्त है. यह क्षेत्र काफी कठिन है.यहां उस ओर से पत्थर फेंकने पर इस ओर आ जाता है. इस अवसर पर बीएसएफ अधिका

अमित शाह ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ किया लंच

West Bengal | Union Home Minister Amit Shah had lunch with BSF troops at Haridaspur BOP on the Indo-Bangladesh border pic.twitter.com/1bT7vyAUQn

— ANI (@ANI) May 5, 2022

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के दुर्गम इलाके में सीमा सुरक्षा बल की निगरानी को बढ़ाने तथा इसे और अधिक मजबूती प्रदान करने की लिए फ्लोटिंग बीओपी की संख्या बढ़ाई गई है. इसके अतिरिक्त सुंदरबन के इस दुर्गम इलाके में चिकित्सा प्रदान करने के लिए बोट एम्बुलेंस का भी अमित शाह ने उद्घाटन किया. जो साहेब खली से शमशेर नगर तक के इलाके में सेवा प्रदान करेगा. मुक्ति संग्राम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बीएसएफ की वीरता को आम जनमानस से अवगत कराने के लिए मैत्री संग्रहालय की स्थापना की गयी है. इस अवसर पर अमित शाह ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ लंच किया.

Leave a Comment