City Headlines

Home Uncategorized Ben Stokes को ECB ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किए गए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नए कप्तान, जो रूट का लेंगे स्थान

Ben Stokes को ECB ने दी बड़ी जिम्मेदारी, नियुक्त किए गए इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नए कप्तान, जो रूट का लेंगे स्थान

by

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बोर्ड ने गुरुवार को ट्विटर पर एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. जो रूट ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. रूट ने ये फैसला टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया था. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम की हालत काफी बुरी है. इंग्लैंड को एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह हराया था और फिर वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम को मात खानी पड़ी थी.

बेन स्टोक्स ने कप्तान बनने के बाद कहा, “इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिलने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये बहुत बड़ी बात है. मैं इस समर के लिए काफी उत्साहित हूं.”

Congratulations to our new Men’s Test captain, @benstokes38!

— England Cricket (@englandcricket) April 28, 2022

रूट का कहा शुक्रिया

स्टोक्स ने पूर्व कप्तान जो रूट का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा, “जो रूट ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए जो किया है उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. वह पूरे विश्व में खेल के महान राजदूत रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में मुझे लीडर के तौर पर तैयार करने में उनका अहम रोल रहा है. नए रोल में वह मेरे लिए अहम कड़ी रहेंगे.”

यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Comment